एक्सप्लोरर
Govinda Sunita Love Story: कभी 'जानी दुश्मन' थे गोविंदा और सुनीता, फिर दो बार शादी कर बने एक-दूजे के 'जानेमन'
Govinda Sunita Marriage Anniversary: कॉमेडी और डांस किंग के नाम से मशहूर गोविंदा की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. यही हाल उनकी लव स्टोरी का है. आइए आपको रूबरू कराते हैं...

गोविंदा-सुनीता (Image Credit: @govinda_herono1 Instagram)
1/8

जब गोविंदा स्ट्रगल कर रहे थे, उस वक्त वह अपने मामा आनंद के पास रहते थे. वहां उनकी मामी की बहन सुनीता भी आती थी. उस दौरान गोविंदा और सुनीता के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
2/8

दरअसल, गोविंदा बेहद शांत स्वभाव के थे, जबकि सुनीता अक्खड़ मिजाज थीं. ऐसे में आनंद ही दोनों के बीच सुलह कराते थे.
3/8

गौर करने वाली बात यह है कि तमाम लड़ाई-झगड़े के बीच गोविंदा-सुनीता के बीच एक बात कॉमन थी. दोनों को डांस पसंद था.
4/8

आनंद ने दोनों को साथ डांस करने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. यही दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने शादी कर ली.
5/8

जब गोविंदा महज 24 साल के थे, उस वक्त उन्होंने 18 साल की सुनीता से 11 मार्च 1987 के दिन शादी कर ली. हालांकि, उन्होंने इसे एक साल तक सीक्रेट रखा.
6/8

बता दें कि शादी के बाद गोविंदा को एक्ट्रेस नीलम कोठारी से प्यार हो गया था. इसका खुलासा गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
7/8

हालात इस हद तक पहुंच गए थे कि गोविंदा और सुनीता के बीच झगड़े होने लगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. वहीं, सुनीता भी घर छोड़कर चली गई थीं.
8/8

हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में सुधार आ गया. वहीं, 25वीं एनिवर्सरी पर उन्होंने दोबारा शादी की थी.
Published at : 11 Mar 2023 09:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion