Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bollywood Kissa: शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ में गोविंदा होते ‘चुन्नीलाल’, लेकिन इस वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया रोल
साठ साल से ज्यादा उम्र के हो चुके गोविंदा को फैन्स प्यार से चीची कहकर पुकारते हैं. गोविंदा ने अपने कॉमिक टाइमिंग और नए अंदाज के रोमांटिक किरदारों से लोगों को अपना दीवाना बनाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App80-90 के दशक के वक्त गोविंदा की फैन फॉलोइंग का आलम ये था कि उनकी करीब करीब हर फिल्म सुपरहिट साबित होती थी. उनकी स्क्रीन जोड़ी करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और खासकर रानी मुखर्जी के साथ दर्शकों ने बेहद ज्यादा पसंद की थी. इसके अलावा कादर खान के साथ उनकी कॉमिक जोड़ी ने दर्शकों को खूब लुभाया.
गोविंदा की बंपर हिट फिल्मों में कुली नंबर-1, हीरो नंबर-1, राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल, अंखियों से गोली मारे, सैंडविच जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने ना सिर्फ गोविंदा का मास हीरो का खिताब दिलाया बल्कि आज भी फैन्स उनके किरदारों को भूले नहीं हैं.
हालांकि गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. शुरुआत में फिल्म डायरेक्टर उन्हें काफी ज्यादा यंग कहकर नकार देते थे. लेकिन उन्हें फिल्म इल्जाम से ब्रेक मिला और फिल्म हिट हुई. इसके बाद गोविंदा का करियर रातोंरात चमक गया.
एक वक्त ऐसा भी आया कि गोविंदा को ताबड़तोड़ फिल्में मिलने लगीं. गोविंदा ने एक साथ 49 फिल्में साइन कर लीं और वो दिनरात शूटिंग में व्यस्त रहने लगे. इसपर गोविंदा ने कहा था कि पहले मैं खाली बैठा था फिर मुझे एकसाथ इतना काम मिला तो मैंने सोचा इसे गंवाना नहीं चाहिए.
एक बार गोविंदा ने अमिताभ बच्चन को शूटिंग के लिए सेट पर इंतजार करवाया था. अमिताभ ने जब लेट होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया था कि वो कई फिल्मों की एकसाथ शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अमिताभ ने भी इसका सम्मान करते हुए कहा था कि आप जब आओगे तब ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
शाहरुख की हिट फिल्म देवदास से भी एक किस्सा गोविंदा से जुड़ा है. दरअसल पहले चुन्नीलाल का किरदार गोविंदा को ऑफर किया गया था. ऐसे में गोविंदा ने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा था कि क्या आपको मुझमे वो इन्सान दिखता है जो किसी को शराब पिलाकर मार दे. कास्टिंग डायरेक्टर ने ना कहा तो उन्होंने फिल्म के ऑफर को नकार दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -