एक्सप्लोरर
आमिर खान संग दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, लेकिन एक गलत फैसला ले डूबा करियर, आज इस हाल में है ये एक्ट्रेस
आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं उन्होंने आमिर खान और संजय दत्त जैसे टॉप एक्टर्स संग ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. लेकिन एक गलत फैसले के चलते इस अदाकारा का करियर बर्बाद हो गया.
![आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं उन्होंने आमिर खान और संजय दत्त जैसे टॉप एक्टर्स संग ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. लेकिन एक गलत फैसले के चलते इस अदाकारा का करियर बर्बाद हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/d894cecec1c0115a37125f565268eb381726634156409209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकाराएं हैं जिनकी डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और वे रातों रात स्टार बन गई. हालांकि वे अपना ये स्टारडम बरकरार नहीं रख पाईं और फिर गुमनामी के अंधरों में खो गईं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं लेकिन इनका एक गलत फैसला इनके करियर पर भारी पड़ा और फिर ये इंडस्ट्री से दूर हो गईं.
1/9
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ग्रेसी सिंह हैं. ग्रेसी ने 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सफल फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में पहचान बनाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/f8ba418e6c58410cf3596ebc908f38355a975.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ग्रेसी सिंह हैं. ग्रेसी ने 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सफल फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में पहचान बनाई.
2/9
![हालांकि फिल्मों में ग्रेसी सिंह का करियर ज्यादा नहीं चला. फिर वे चार साल पहले टेलीविजन पर लौटीं लेकिन अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख पाईं. अब जब फैंस सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखते हैं, तो उन्हें विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि यह वही चुलबुली लड़की है जिसने कई साल पहले उनका दिल जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/e3b8f9045f7950b20a4a487ea369ceb3ad85b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि फिल्मों में ग्रेसी सिंह का करियर ज्यादा नहीं चला. फिर वे चार साल पहले टेलीविजन पर लौटीं लेकिन अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख पाईं. अब जब फैंस सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखते हैं, तो उन्हें विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि यह वही चुलबुली लड़की है जिसने कई साल पहले उनका दिल जीता था.
3/9
![ग्रेसी सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन में की थी. वह 1997 में टेलीविजन सीरियल 'अमानत' में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/1cfe7485f81d4067f7830b433874a81dc57e1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रेसी सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन में की थी. वह 1997 में टेलीविजन सीरियल 'अमानत' में नजर आई थीं.
4/9
![कई सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बावजूद, ग्रेसी सिंह को 2001 में सफलता मिली जब उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की 'लगान' में आमिर खान के साथ लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने ग्रेसी को रातों-रात स्टार बना दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/0f1569c3ba45b8d3478b8e7a014362b32bf1d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बावजूद, ग्रेसी सिंह को 2001 में सफलता मिली जब उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की 'लगान' में आमिर खान के साथ लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने ग्रेसी को रातों-रात स्टार बना दिया था.
5/9
!['लगान' रिलीज होने के बाद ग्रेसी सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद अभिनेत्री ने हिंदी और तेलुगु में कई सफल फिल्मों में काम किया, 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' में संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें फिर से पहचान मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/fd1e896a4316b167ff59aa357241d004edc6b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'लगान' रिलीज होने के बाद ग्रेसी सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद अभिनेत्री ने हिंदी और तेलुगु में कई सफल फिल्मों में काम किया, 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' में संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें फिर से पहचान मिली.
6/9
![लेकिन, ग्रेसी सिंह आमिर खान और संजय दत्त संग ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी बॉलीवुड में सफल करियर नहीं बना पाईं और कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री ही छोड़ दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/7f22f84ab42d40eaa9d236e32b2e15c34f0b7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन, ग्रेसी सिंह आमिर खान और संजय दत्त संग ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी बॉलीवुड में सफल करियर नहीं बना पाईं और कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री ही छोड़ दी.
7/9
![वैसे ग्रेसी सिंह के करियर की सबसे बड़ी गलती केआरके की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'देशद्रोही' में अभिनय करना था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इसने उनके करियर को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/9ed39b3c3f823570527ba9d6a3897997236dd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे ग्रेसी सिंह के करियर की सबसे बड़ी गलती केआरके की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'देशद्रोही' में अभिनय करना था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इसने उनके करियर को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया था.
8/9
![इंडस्ट्री से दूर होने के बाद 2013 में, ग्रेसी सिंह ब्रह्मा कुमारिस वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी में शामिल हुईं. अपने एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी से जुड़ने के बाद उन्हें शांति महसूस हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/aef44be4cb8250d9d3611a1e787527d8a7e92.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडस्ट्री से दूर होने के बाद 2013 में, ग्रेसी सिंह ब्रह्मा कुमारिस वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी में शामिल हुईं. अपने एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी से जुड़ने के बाद उन्हें शांति महसूस हो रही है.
9/9
![ग्रेसी सिंह आखिरी बार साल 2020 में टीवी सीरियल 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में नजर आई थीं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/7806ef41f0153887c346f7c228dce1c263fa5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रेसी सिंह आखिरी बार साल 2020 में टीवी सीरियल 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में नजर आई थीं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं.
Published at : 18 Sep 2024 10:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion