आमिर खान -अजय देवगन संग दी हिट फिल्में, फिर एक फैसले ने बर्बाद किया करियर, आज आध्यात्म में जी रहीं एक्ट्रेस, पहचाना?
इस हसीना ने टीवी सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फिर आमिर खान और संजय दत्त जैसे स्टार्स बनकर छा गईं. लेकिन फिर उनके एक फैसले ने उनका करियर तबाह कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह की, जिन्होंने 1997 के टीवी सीरियल 'अमानत' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे 1999 में बंगाली फिल्म 'सुंदोरी बौ' में दिखाई दीं. ग्रेसी सिंह का बॉलीवुड करियर नाना पाटेकर और सुनील शेट्टी की 1999 की फिल्म 'हू तू तू' से शुरू हुआ था.
ग्रेसी सिंह ने 'हम आपके दिल में रहते हैं' में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस को असल पहचान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' से मिली. इसके बाद संजय दत्त और अरशद वारसी की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में काम करके वे छा गईं.
ग्रेसी ने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया और 'लाख परदेसी होये' जैसी पंजाबी फिल्मों से लेकर मलयालम फिल्म 'लाउडस्पीकर' का भी हिस्सा रहीं. लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका दौर काफी कम समय तक के लिए ही रहा.
'लगान' और 'मुन्नाभाई MBBS' के बाद ग्रेसी सिंह 'मुस्कान', 'शर्त', 'वजह', और 'यही है जिंदगी' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. साल 2008 में एक्ट्रेस केआरके की पहली फिल्म 'देशद्रोही' में दिखाई दीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
कहा जाता है कि 'देशद्रोही' में काम करना ही ग्रेसी की करियर के बर्बाद होने की वजह बना. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया लेकिन कोई सक्सेसफुल नहीं रही.
साल 2013 में ग्रेसी सिंह ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया. वे ब्रह्माकुमारीज की सदस्य बन गईं और आध्यात्म में खो गईं. वो ब्रह्माकुमारीज के नियमों को फॉलो करने लगीं और उनके आयोजनों में हिस्सा लेने लगीं.
ब्रह्माकुमारी में शामिल होने के बाद ग्रेसी सिंह ने एक बार एक पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए कहा था- 'मुझे असीमित सुरक्षा, शांति, खुशी, समझ, स्वीकृति और सहयोग का एक्सपीरियंस हुआ. मैं ब्रह्माकुमारी विश्व आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में दुनिया भर से ऐसे लोगों से मिली जो विनम्र, दयालु और समझदार थे.'
बता दें कि ग्रेसी सिंह आखिरी बार 2020 में हिंदू माइथोलॉजिकल टीवी सीरियल 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' में दिखाई दी थीं.
ग्रेसी एक अच्छी भरतनाट्यम और ओडिसी डांसर भी हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -