Gurmeet Choudhary ने सेलिब्रेट की 'जमाई षष्ठी', कहा - इस दिन मेरी सास ने मेरे लिए 30-35 बंगाली डिश बनाती हैं
टीवी के राम यानि फेमस एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों COVID-19 से लड़ने के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. गुरमीत अभी तक कई गरीब लोगों की मदद कर चुके हैं. गुरमीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.और हाल ही में उन्होंने ‘जमाई षष्ठी’ की कुछ फोटोज शेयर की हैं.आप भी डालिए इन फोटोज पर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरमीत ने बंगाल में मनाई जाने वाली 'जमाई षष्ठी' की फोटोज अफने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें पूरा दिन दामाद को समर्पित किया जाता है. बता दें कि गुरमीत ने एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से शादी की है.
फोटोज में उनकी पत्नी देबीना भी नजर आ रही हैं. जो सलवार सूट में काफी खूबसूरत लग रही है.
वहीं बात करें गुरमीत की तो उन्होंने इस खास दिन के लिए बड़ा क्लासी सा कुर्ता और धोती पहनी है.
फोटोज को शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा कि, #jamaishoshti तैयार! प्रामाणिक #kanthasticch कुर्ता और धोती पहने हुए..क्या मैं आज इससे ज्यादा बंगाली तैयार हो सकता हूं?
शेयर की गई इन फोटोज में गुरमीत की सास उन्हें खाना खिलाते हुए नजर आ रही है.
गुरमीत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, इस खास मौके पर उनके लिए उनकी सास 30-35 बंगाली व्यंजन बनाती हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, इस दिन वो जी भर कर खाना खाता है. यहीं दिन होता है जब वो अपनी डाईट को बिल्कुल भी फॉलो नहीं करते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -