Punjabi Singers Net Worth: इन पंजाबी सिंगर्स के पास है करोड़ों की संपत्ति, लोगों के बीच सुपरहिट रहते हैं इनके गाने
भारत में जितने फेमस बॉलीवुड गाने हैं उतने ही पंजाबी गाने भी फेमस हैं. पंजाबी गानों को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी पसंद किया जाता है. वहीं दुनिया में जितने फेमस पंजाबी गाने हैं उतने ही फेमस पंजाबी सिंगर भी हैं. ऐसे में आज हम आपको उन पंजाबी गायकों की नेट वर्थ (Punjabi Singers Net Worth) के बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहार्डी संधू (Hardy Sandhu) पंजाबी गानों के सबसे बेहतरीन सिंगर में से एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार आवाज के जरिए कई सुपरहिट गाने दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति लगभग 155 करोड़ रुपये है.
जस्सी गिल (Jassi Gill) एक बेहतरीन संगीतकार के साथ-साथ फिल्म अभिनेता भी है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट पंजाबी गाने दिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रुपये है.
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पंजाब के बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं. उनके गानों ने कई संगीतकारों को पछाड़कर बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गुरु रंधावा करीब 41 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
यो यो हनी सिंह को तो आप सभी जानते होंगे. वह ऐसे सिंगर है जिनके गानों को 24 घंटे के अंदर ही 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल संपत्ति लगभग 25 मिलियन डॉलर है.
दिलजीत दोसांझ को आज कौन नहीं जानता. उनके गाने तो सुपरहिट होते ही हैं, लेकिन उनकी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर है.
दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) के सभी गाने हिट होते हैं और लोग उनके गानों पर थिड़कने को मजबूर हो जाते हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 112 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -