एक्सप्लोरर
हल्दी से सात फेरों तक, यहां देखिए Hansika Motwani और सोहेल कथुरिया का Wedding Album
Hansika Motwani Wedding Album: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी से लेकर प्री वेडिंग तक सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

हंसिका मोटवानी की सोहेल कथुरिया संग हुई शादी
1/8

साउथ से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी आखिरकार सोहेल कथुरिया की दुल्हनियां बन गई हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कपल ने जयपुर के अरावली की पहाड़ियों के बीच मुंडोता फोर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की है. ऐसे में देखिए एक क्लिक पर इनकी शादी का पूरा एल्बम.
2/8

हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुई थी. इसमें कपल लाल रंग के जोड़े में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखे थे.
3/8

बता दें कि, हंसिका ने अपनी शादी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा चुना. छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं सोहेल कथुरिया भी ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क की शेरवानी में जंच रहे थे.
4/8

बीते शुक्रवार को हंसिका की मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाइट का आयोजन हुआ था. मेहंदी में हंसिका खूबसूरत से टाई-डाई शरारा सूट में दिखी थीं.
5/8

वहीं सूफी नाइट में गोल्डन हेवी एम्ब्रॉयडर्ड शरारा में हंसिका तो गोल्डन शेरवानी में सोहेल नजर आए थे. दोनों ने साथ में खूब डांस किया था.
6/8

इस बीच उनकी हल्दी सेरेमनी से भी झलकें सामने आई थीं, जिसमें दुल्हा दुल्हन एक साथ व्हाइट पर येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे थे.
7/8

बीते शनिवार को संगीत का ग्रैंड फंक्शन रखा गया था. इस दौरान हंसिका ने पिंक कलर कैरी किया था, वहीं सोहेल ब्लैक शेरवानी में बेहद स्टाइलिश नजर आए थे.
8/8

शनिवार के रोज ही जयपुर के मुंडोता फोर्ट में पोलो मैच का भी आयोजन हुआ था. इस दौरान हंसिका और सोहेल व्हाइट ड्रेस में विंटेज कार पर सवार होकर पोलो ग्राउंड पहुंचे थे.
Published at : 05 Dec 2022 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion