Hansika Motwani की मां ने दिए थे उन्हें बड़ी उम्र का दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन! एक्ट्रेस ने सालों बाद इन आरोपों पर तोड़ चुप्पी
उस दौरान हंसिका और उनकी मां के बारे में कई अफवाहें उड़ी थीं कि उन्होंने हंसिका को बड़ी उम्र का दिखाने के लिए उन्हें ग्रोथ हॉरमोन इंजेक्शन लगवाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसालों बाद हंसिका मोटवानी ने अपने वेडिंग शो 'हंसिका लव शादी ड्रामा' में इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए दर्शकों को सच्चाई बताई है.
अपनी फ्रेंड के एक्स हसबैंड से शादी रचाने के बाद हंसिका मोटवानी पर अपनी दोस्त का घर तोड़ने के कई आरोप लगे हैं. ऐसे में उनकी मां उनके बारे में लिखी जा रही खबरों को लेकर काफी परेशान हो रही थी, इस बीच हंसिका ने अपनी मां का मनोबल बढ़ाते हुए कैमरा के सामने हार्मोनल इंजेक्शन के बारे में भी बात की है.
हंसिका मोटवानी ने कहा सेलिब्रिटी होने का यह बड़ा नुकसान है. 21 साल की उम्र में मेरे बारे में घटिया बातें लिखी जा रही थी. आपको पता है मैं किस बारे में बात कर रही हूं... लोगों को लगता था कि मेरी मां ने मुझे बड़ी उम्र का दिखाने के लिए हार्मोन इंजेक्शन लगवाए हैं.
हंसिका की मां ने कहा - अगर यह सच होता तो मैं आज टाटा, बिरला इन सबसे ज्यादा पैसे वाली होती. मैं एड करती मैंने अपनी बेटी को दिया है तुम भी आओ आकर अपनी हड्डी बढ़ी करवाओ... मुझे समझ नहीं आता जो यह चीजें लिख रहे होते हैं उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं है क्या...
हंसिका की मां आगे कहती हैं हम पंजाबी लोग हैं हमारे घर की लड़कियां 12 से 16 साल की उम्र में एकदम से बढ़ती हैं.
हंसिका मोटवानी का वेडिंग शो आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं और जयपुर में हुई उनकी शाही शादी का लुफ्त उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -