Sushant Singh Rajput के निधन के बाद फूट-फूटकर रोया था ये एक्टर! दोस्त के निधन पर लगा था बड़ा झटका
5 जून 1979 को अमित साध का जन्म दिल्ली में हुआ. अमित ने लखनऊ के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. अमित साध के पिता राम चंद्र डोगरा नेशनल लेवल के हॉकी प्लेयर थे लेकिन कम उम्र में उन्होंने पिता को खो दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमित साध पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और 21 साल की उम्र में मुंबई एक्टर बनने आ गए थे. अमित साध को पहला रोल 'क्यों होता है प्यार' में बतौर लीड एक्टर मिला. ये सीरियल नीना गुप्ता के होम प्रोडक्शन में बना था.
बॉलीवुड में अमित साध ने फिल्म काई पो चे (2013) से डेब्यू किया. इस फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत ने भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमित और सुशांत के अलावा राजकुमार राव भी नजर आए थे.
फिल्म काई पो चे हिट हुई और अमित-सुशांत अच्छे दोस्त बन गए थे. इसके बाद दोनों का अपना-अपना करियर चल रहा था लेकिन सुशांत-अमित की दोस्ती गहरी होती गई.
सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान अमित साथ ने सुशांत के निधन पर कुछ बातें शेयर कीं. एक्टर ने कहा, 'मैं कभी गिल्टी फील नहीं करता था. लेकन मेरे पास उन तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं था और मैं बहुत परेशान रहा करता था. बाद में जब उनके निधन की खबर आई तो मैं पहले तो शॉक हुआ फिर कई दिनों तक सदमे में रहा.'
अमित साध ने आगे कहा, 'अब अगर मेरे दोस्त 5 या 6 महीने में मुझे फोन नहीं करते हैं तो मैं डायरेक्ट उनके घर पहुंच जाता हूं. मेरे ख्याल से हम सभी को ऐसा करना चाहिए. जिससे वो दोबारा ना हो पाए जो हुआ और मैंने अपने दोस्त को खो दिया. अगर इंडस्ट्री की बात करें तो हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए.'
अमित साध ने आगे कहा, '16 से 18 साल के बीच में मैंने भी चार बार सुसाइड अटैम्ट किया था क्योंकि मेरे पिता का निधन हुआ और मैं टूट गया. लेकिन अब मैं बहुत मजबूत हो गया हूं. सुशांत जैसा दोस्त गया तो अपने दूसरे दोस्तों का ख्याल रखने लगा हूं. मैं उन्हें हमेशा अच्छी बातों के लिए याद करूंगा.'
अमित साध ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने अच्छी यादें इकट्ठा की और उन्हीं के साथ हमेशा उन्हें साथ रखूंगा. लोगों से यही कहूंगा कि अगर किसी को परेशान देखो तो उनसे बात करो, उन परेशानी का हल ढूंढो लेकिन मौत अच्छा विकल्प नहीं होता, संघर्ष करो मेरे दोस्त.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -