एक्सप्लोरर
Happy Birthday Anushka: ऐड फिल्म से कैसे मंडप तक पहुंची अनुष्का और विराट की लव स्टोरी, बर्थडे पर जानें कुछ अनसुने किस्से
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/e30d74da7adda1e45a3681be434a287c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा - विराट कोहली
1/10
![विराट और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं. आज यानि 1 मई को अनुष्का शर्मा अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. आज उनके बर्थडे के खास दिन पर हम आपको अनुष्का और विराट की लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्से सुनाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/1b01419bec3dd3ca271f572c3665ca362e2ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं. आज यानि 1 मई को अनुष्का शर्मा अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. आज उनके बर्थडे के खास दिन पर हम आपको अनुष्का और विराट की लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्से सुनाने जा रहे हैं.
2/10
![अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात एक ऐड फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी.दोनों ने एक साथ एक शैम्पू की ऐड शूट की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/ea18f1764efc65122af10ee99893334399223.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात एक ऐड फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी.दोनों ने एक साथ एक शैम्पू की ऐड शूट की थी.
3/10
![हमेशा क्रिकेट ग्राउंड पर आत्मविश्वास से भरे दिखाई देने वाले विराट जब पहली बार अनुष्का से मिले तो वो काफी नर्वस हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/f4febd9b3898173752dd7dba20890e1474b07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमेशा क्रिकेट ग्राउंड पर आत्मविश्वास से भरे दिखाई देने वाले विराट जब पहली बार अनुष्का से मिले तो वो काफी नर्वस हो गए थे.
4/10
![अपने एक इंटरव्यू में विराट ने बताया इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि, मैं अनुष्का से पहली बार एक शैम्पू की ऐड शूट करने के लिए मिला था. हमारी वो शूटिंग करीब तीन दिन तक चली थी. और इसके बारे में मुझे मेरे मैनेजर ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि मुझे अनुष्का के साथ शूटिंग करनी है. और ये सुनते ही मैं बहुत नर्वस हो गया था. मैंने कहा कि वे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. मैं उनके साथ कैसे एक्टिंग कर पाऊंगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/d09c0ec755568e3d2d8ff59c6e6b53bd824f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने एक इंटरव्यू में विराट ने बताया इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि, मैं अनुष्का से पहली बार एक शैम्पू की ऐड शूट करने के लिए मिला था. हमारी वो शूटिंग करीब तीन दिन तक चली थी. और इसके बारे में मुझे मेरे मैनेजर ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि मुझे अनुष्का के साथ शूटिंग करनी है. और ये सुनते ही मैं बहुत नर्वस हो गया था. मैंने कहा कि वे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. मैं उनके साथ कैसे एक्टिंग कर पाऊंगा.
5/10
![विराट ने ये भी बताया कि, जब हम शूट कर रहे थे तो अनुष्का ने हील पहन रखी थी.जिससे वो और भी लंबी दिख रही थी. तब मैंने वहां एक जोक क्रेक कर दिया दिया, लेकिन अनुष्का को शायद वो पसंद नहीं आया और उसके बाद मैं और भी ज्यादा नर्वस हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/59a8a3b6180ee2cf76964e0340dcfc220ff99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट ने ये भी बताया कि, जब हम शूट कर रहे थे तो अनुष्का ने हील पहन रखी थी.जिससे वो और भी लंबी दिख रही थी. तब मैंने वहां एक जोक क्रेक कर दिया दिया, लेकिन अनुष्का को शायद वो पसंद नहीं आया और उसके बाद मैं और भी ज्यादा नर्वस हो गया.
6/10
![बता दें कि इस ऐड की शूटिंग में ही दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई. और इसके बाद दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. के दौरान ही विराट और अनुष्का की दोस्ती हो गई और फिर दोनों मिलने-जुलने लगे। कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2017 में इटली में शादी कर ली।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/bf87172cec688380c9705024fc20749019f65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस ऐड की शूटिंग में ही दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई. और इसके बाद दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. के दौरान ही विराट और अनुष्का की दोस्ती हो गई और फिर दोनों मिलने-जुलने लगे। कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2017 में इटली में शादी कर ली।
7/10
![फिर दोनों की अफेयर की खबरें सामने आने लगी लेकिन विराट और अनुष्का ने इस बातपर लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखी. फिर साल 2014 में विराट साउथ अफ्रीका से मैच खेलकर वापस लौटे तो अनुष्का ने उन्हें लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी भेजी. और विराट सीधा वहां से अनुष्का के घर गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/ff03120954d39d1068250037aa30c5080e154.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर दोनों की अफेयर की खबरें सामने आने लगी लेकिन विराट और अनुष्का ने इस बातपर लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखी. फिर साल 2014 में विराट साउथ अफ्रीका से मैच खेलकर वापस लौटे तो अनुष्का ने उन्हें लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी भेजी. और विराट सीधा वहां से अनुष्का के घर गए.
8/10
![हालांकि दोनों ने अभी तक कुछ क्लियर नहीं किया था. फिर हुआ यूं कि उसी साल अनुष्का विराट से मिलने न्यूजीलैंड पहुंच गईं. जहां दोनों की हाथ पकड़कर पार्क में घूमते हुए कुछ फोटोज सामने आई. और फिर वहां हुए मैच में विराट ने अपना शतक पूरा करने के बाद सबके सामने अनुष्का को फ्लाइंग किस दी. तब दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/31e5a554c236c5710f14c870ea0afca6c75d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि दोनों ने अभी तक कुछ क्लियर नहीं किया था. फिर हुआ यूं कि उसी साल अनुष्का विराट से मिलने न्यूजीलैंड पहुंच गईं. जहां दोनों की हाथ पकड़कर पार्क में घूमते हुए कुछ फोटोज सामने आई. और फिर वहां हुए मैच में विराट ने अपना शतक पूरा करने के बाद सबके सामने अनुष्का को फ्लाइंग किस दी. तब दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई.
9/10
![फिर साल 2016 में ये भी खबरें सामने आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ये सुनकर दोनों के फैन्स के दिल टूट गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/f1e883e8911459fdac40780e12939ebeb9c5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर साल 2016 में ये भी खबरें सामने आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ये सुनकर दोनों के फैन्स के दिल टूट गए थे.
10/10
![लेकिन कहते हैं ना प्यार अगर सच्चा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. दोनों ने ब्रेकअप की खबरों के बीच साल 2017 में इटली जाकर सीक्रेट तरीके से शादी कर ली. इसी साल अनुष्का ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. और फिलहाल दोनों बेटी के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/8ecd7404a3ac1511e618838abc42c59ab994c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कहते हैं ना प्यार अगर सच्चा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. दोनों ने ब्रेकअप की खबरों के बीच साल 2017 में इटली जाकर सीक्रेट तरीके से शादी कर ली. इसी साल अनुष्का ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. और फिलहाल दोनों बेटी के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Published at : 01 May 2021 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion