वो एक्ट्रेस जिन्होंने ससुराल वालों के कहने पर छोड़ा फिल्मी करियर, फिर बेटियों को बनाया टॉप एक्ट्रेसेस, पहचाना क्या?
20 अप्रैल 1947 को बबीता का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था. लगभग 24 साल की उम्र में बबीता ने राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर के साथ शादी की. शादी के बाद बबीता ने एक दो फिल्में ही कीं वो भी अपने पति रणधीर कपूर के साथ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 साल की उम्र में बबीता फिल्मों में नजर आने लगी थीं. साल 1966 में आई फिल्म दस लाख से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. बबीता को कामयाबी फिल्म राज (1967) से मिली. इसमें उनके को-एक्टर राजेश खन्ना थे.
बबीता का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा क्योंकि शादी के बाद उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने की इजाजत नहीं थी. बबीता ने फिल्मी करियर छोड़ दिया और घर परिवार में बिजी हो गईं.
बबीता ने अपने फिल्मी करियर में 'फर्ज', 'किस्मत', 'हसीना मान जाएगी', 'अंजाना', 'एक श्रीमान एक श्रीमती', 'तुमसे अच्छा कौन', 'औलाद' और 'कल आज और कल' जैसी फिल्में कीं हैं.
बबीता की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर ने घर की बहू और बेटियों को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. बबीता चाहती थीं कि जो सपना उन्होंने देखा वो उनकी बेटियां पूरा करेंगी.
बबीता ने रणधीर को बिना तलाक दिए घर छोड़ दिया था. वो अलग बेटियों के साथ रहती थीं और फिल्मों में दोनों बेटियां आईं. दोनों का सफल करियर भी रहा. अब खबर है कि रणधीर और बबीता उम्र के इस पड़ाव पर साथ रहने लगे हैं.
करिश्मा कपूर 90's की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में शामिल रहीं, वहीं करीना कपूर अभी भी सफल फिल्मों में अहम किरदार निभाती नजर आती हैं. बबीता के साथ बेटियां अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बबीता की उम्र काफी हो चुकी है जिनकी देखरेख उनकी दोनों बेटियां करती हैं. करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी और साल 2016 में तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. वहीं करीना की शादी सैफ अली खान से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -