एक्सप्लोरर
कमाल के म्यूजिक डायरेक्टर हैं Himesh Reshammiya, लेकिन एक्टिंग में निकले फुस्स..सबूत हैं ये 6 फिल्में
Himesh Reshammiya Worst Movies: बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की. उन फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया लेकिन गाने आज भी हिट हैं.
![Himesh Reshammiya Worst Movies: बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की. उन फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया लेकिन गाने आज भी हिट हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/f2b94201f7e32d03a34fa8cb4951153a1721671248661950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिनमें से एक हिमेश रेशमिया भी हैं. उनका म्यूजिक कमाल का है लेकिन उन्होंने कुछ फिल्में ऐसी थीं जो महा बकवास रही.
1/8
![23 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्में हिमेश रेशमिया गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. इनके पिता विपिन रेशमिया गुजराती फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/fef54ba746cedb823559dc6a40e1601b1ef21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
23 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्में हिमेश रेशमिया गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. इनके पिता विपिन रेशमिया गुजराती फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं.
2/8
![हिमेश रेशमिया ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे उन्होंने गाना शुरू किया और इसे भी फैंस ने पसंद किया लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की तो वो अलग रहा. उनकी कुछ फिल्में हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/89b8e6c5d1693e2e968817a5c27cee316d212.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश रेशमिया ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे उन्होंने गाना शुरू किया और इसे भी फैंस ने पसंद किया लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की तो वो अलग रहा. उनकी कुछ फिल्में हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं.
3/8
![साल 2009 में आई फिल्म रेडियो एक फ्लॉप फिल्म थी. इसमें शेनाज और सोनल सहगल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. इस फिल्म से 'जानेमन' और 'दामाद जी' जैसे गाने हिट हुए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2009 में आई फिल्म रेडियो एक फ्लॉप फिल्म थी. इसमें शेनाज और सोनल सहगल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. इस फिल्म से 'जानेमन' और 'दामाद जी' जैसे गाने हिट हुए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
4/8
![साल 2016 में आई फिल्म तेरा सुरूर भी हिमेश रेशमिया की फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म के 'मैं वो चांद', 'बेखुदी', 'वफा ने बेवफाई' जैसे गाने हिट हुए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर रेंट देकर देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2016 में आई फिल्म तेरा सुरूर भी हिमेश रेशमिया की फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म के 'मैं वो चांद', 'बेखुदी', 'वफा ने बेवफाई' जैसे गाने हिट हुए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर रेंट देकर देख सकते हैं.
5/8
![साल 2014 में आई फिल्म द एक्सपोज में हिमेश रेशमिया और हनी सिंह नजर आए थे. फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध भी है. फिल्म में हिमेश और हनी सिंह थे तो गाने हिट होने ही थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2014 में आई फिल्म द एक्सपोज में हिमेश रेशमिया और हनी सिंह नजर आए थे. फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध भी है. फिल्म में हिमेश और हनी सिंह थे तो गाने हिट होने ही थे.
6/8
![साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसमें हिमेश रेशमिया के डबल रोल थे और ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी. फिल्म के गाने भी खास कमाल नहीं दिखा पाए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसमें हिमेश रेशमिया के डबल रोल थे और ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी. फिल्म के गाने भी खास कमाल नहीं दिखा पाए.
7/8
!['रब्बा लक बरसा' जैसा सुपरहिट गाना फिल्म कजरारे (2010) का है जो एक फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर रेंट देकर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/da04a92fe882d18b7d813ff276eeb18a090de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'रब्बा लक बरसा' जैसा सुपरहिट गाना फिल्म कजरारे (2010) का है जो एक फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर रेंट देकर देख सकते हैं.
8/8
![साल 2008 में आई फिल्म कर्ज ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज की रीमेक थी. इसमें हिमेश के साथ उर्मिला मातोडर नजर आई थीं. फिल्म के गाने सुपरहिट थे लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. फिर भी इसे आप देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/0de0f116a65b097b913e7f3361f08bf62cab4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2008 में आई फिल्म कर्ज ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज की रीमेक थी. इसमें हिमेश के साथ उर्मिला मातोडर नजर आई थीं. फिल्म के गाने सुपरहिट थे लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. फिर भी इसे आप देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Published at : 23 Jul 2024 06:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)