Happy Birthday Karan Singh Grover: असली फाइटर हैं करन सिंह ग्रोवर, टीवी के हिट सीरियल से ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक का शानदार सफर है सबूत
23 फरवरी 1982 को दिल्ली में करण सिंह ग्रोवर का जन्म पंजाबी फैमिली में हुआ था. करण की फैमिली सऊदी अरब शिफ्ट हुई और उनकी स्कूलिंग भी वहीं हुई. करण ने होटल मैनेजमेंट कोर्स किया और जॉब भी की. मॉडलिंग के इरादे से करण मुंबई आए. 2004 में इनका पहला शो कितनी मस्त है जिंदगी आया जो MTV पर प्रसारित होता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद करण सिंह टीवी पर एक के बाद एक सीरियल करने लगे लेकिन उन्हें पहचान 'दिल मिल गए' से मिली थी. अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने ये सीरियल किया और लोगों के दिलों की धड़कन बन गए थे. इस शो में डॉ अरमान बनकर करण सिंह ने सबका दिल जीता और उनके रोमांटिक अंदाज को लोग शाहरुख खान से कंपेयर करने लगे थे.
इसके बाद करण सिंह ग्रोवर ने जीटी पर प्रसारित होने वाले शो 'कबूल है' किया जिसमें उनके किरदार का नाम अहमद खान था. इस शो में उनकी जोड़ी सुरभि ज्योति के साथ बनी और ये शो भी टीवी पर खूब पॉपुलर रहा. जी रिश्ते अवॉर्ड में इन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
बॉलीवुड में करण सिंह ग्रोवर ने फिल्म अलोन से एंट्री ली और उनकी जोड़ी बिपासा बसु के साथ खूब पसंद की गई. 2016 में इन्होंने धूमधाम से शादी की और आज करण-बिपाशा एक बेटी 'देवी' के माता-पिता हैं. करण अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. करण की हालिया रिलीज फिल्म फाइटर है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
25 जनवरी 2024 को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर रिलीज हुई जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में करण भी अहम किरदारों में एक थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी है और पैसा कमा रही है.
साल 2019 में करण टीवी पर एक बार फिर लौटे थे और उनके शो का नाम 'कसौटी जिंदगी की 2' था जिसमें वो ऋषभ बजाज का रोल प्ले करते नजर आए. करण का लगाव टीवी से कुछ इस तरह का ही है क्योंकि उन्हें पहचान वहीं से मिली और आज भी लोग उन्हें डॉ अरमान के नाम से ही बुलाना पसंद करते हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने हेट स्टोरी 3 में भी गजब का काम किया था और उनके काम को पसंद किया गया था. इसके अलावा उन्होंने वेडिंग पुलाव, 3 देव जैसी फिल्में भी की हैं. करण फिटनेस के मामले में काफी आगे रहते हैं.
करण सिंह ग्रोवर एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उन्होंने कई बार साबित भी किया है कि वो किसी भी किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं. करण सिंह ग्रोवर प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में बने रहते हैं.
अगर बात करण सिंह ग्रोवर के अफेयर्स की करें तो उन्होंने पहली शादी श्रद्धा निगम से की थी, इसके बाद जेनिफर विंगेट के साथ शादी की थी. ये दोनों ही टीवी एक्ट्रेसेस हैं. लेकिन करण ने साल 2016 में बिपासा बसु से शादी की और आज हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -