Happy Birthday Kartik Aaryan: रोम-कॉम से लेकर साइको थ्रिलर तक, कार्तिक आर्यन ने इन फिल्मों से खुद को बनाया दिग्गज
22 नवंबर यानी आज कार्तिक आर्यन का 34वां बर्थडे है. ग्वालियर से आया एक साधारण लड़का बॉलीवुड का टैलेंटेड एक्टर बन गया ये अपने आप में बड़ी बात है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक ने रोमांटिक कॉमेडी से लेकर इंटेंस थ्रिलर तक अपने टैलेंट का करिश्मा फैंस को दिखाया है और यही चीज कार्तिक को बॉलीवुड का सबसे वर्सेटिल स्टार बनाता है.
कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने सीरियस, कॉमेडियन, एक्शन और रोमांटिक कैरेक्टर्स से फैंस को खूब एंटरटेन किया है.
कार्तिक आर्यन के अलग-अलग जोनर की फिल्मों के बारे में आज उनके बर्थडे के दिन एक नजर डालेंगे. इससे आप भी समझ पाएंगे कि कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की शान बन चुके हैं.
रॉम-कॉम किंग: कार्तिक का सफर प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी जैसी फिल्मों से शुरू हुआ, जहां उन्होंने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ भरोसेमंद, बॉय-नेक्स्ट-डोर भूमिकाओं को निभाया. प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन का मजेदार मोनोलॉग बॉलीवुड में एक यादगार पल बन गया.
हॉरर कॉमेडी एक्टर: कार्तिक आर्यन उन एक्टर्स में शामिल हुए जो हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों के बीच पॉपुलर बनाता है. इस चीज को कार्तिक ने फिल्म भूल भुलैया 2 और फिल्म भूल भुलैया 3 से साबित कर दिया. कार्तिक की ये दोनों हॉरर-कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं.
रोमांटिक हीरो से इंटेंस जर्नालिस्ट: फिल्म धमाका कार्तिक आर्यन के करियर का एक अहम मोड़ साबित हुई, क्योंकि इसमें उन्होंने ऐसा किरदार निभाया जो उनकी पिछली भूमिकाओं से बिल्कुल अलग था. इस फिल्म में कार्तिक ने एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया जो सच्चाई से बिल्कुल अलग होता है.
एक दिल छू लेने वाली बायोपिक: कार्तिक आर्यन के करियर का बड़ा पल तब था जब चंदू चैंपियन में उन्होंने लीड रोल निभाया. ये एक प्रेरणादायक बायोपिक है जो एक असल जीवन की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म ने कार्तिक को अपनी एक्टिंग स्किल्स का एक नया साइड दिखाने का मौका दिया. इसमें कार्तिक ने अपना फिजिकल लुक ही ट्रांसफॉर्म नहीं किया था बल्कि कैरेक्टर में जाकर एक अलग परफॉर्मेंस दी थी.
डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर: फिल्म फ्रेडी कार्तिक आर्यन के लिए एक बड़ा बदलाव थी, जो एक नए जॉनर की ओर उनके शिफ्ट को दिखाती है. कॉमेडी-रोमांटिक फिल्में करने वाले कार्तिक ने अपने इस साइकोलॉजिकल कैरेक्टर से लोगों को हिला दिया था. फ्रेडी में कार्तिक आर्यन ने एक ऐसे पारसी डेंटिस्ट का रोल किया है जो स्वभाव से शर्मीला और शांत है लेकिन अंदर से एक अलग ही व्यक्तित्व छुपाए हुए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -