'Pyaar Ka Punchnama' से मिला फेम, पर्दे पर कार्तिक आर्यन संग जमी जोड़ी, सालों से दे रहीं फ्लॉप फिल्में, पहचाना क्या?
17 मई 1985 को नुसरत भरूचा का जन्म एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. नुसरत अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं. इनके पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन हैं. नुसरत ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2002 में नुसरत ने 'किट्टी पार्टी' नाम के सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया था. इनकी पहली हिंदी फिल्म जय संतोषी मां (2006) थी और इसके बाद ये एक म्यूजिक वीडियो 'जिंदगी कहीं गुम है' में नजर आई थीं. इस गाने को जुबीन गर्ग ने साल 2007 में गाया था.
साल 2010 में नुसरत ने फिल्म LSD में काम किया था. इतना काम करने के बाद भी नुसरत को लगभग 9 सालों के बाद नेम और फेम मिला. साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा में नुसरत कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
कार्तिक आर्यन के साथ नुसरत भरूचा ने 'आकाश वाणी' (2013), 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. एक समय था जब नुसरत और कार्तिक की जोड़ी को बड़े पर्दे पर पसंद किया गया.
नुसरत भरूचा ने इसके बाद 'ड्रीम गर्ल', 'जनहित में जारी', 'छलांग', 'छोरी', 'छत्रपति', 'रामसेतु' और 'अकेली' जैसी फिल्में की हैं. नुसरत भरूचा की लास्ट हिट फिल्म ड्रीम गर्ल (2019) आई थी इसके बाद उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई.
नुसरत भरूचा की पिछली फिल्म अकेली (2023) थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. इस फिल्म में नुसरत के काम को सराहा गया लेकिन फिल्म खास असर नहीं छोड़ पाई थी.
साल 2018 में नुसरत टाइम्स की टॉप-50 डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में 29वें नंबर पर लिस्टेड रहीं. वहीं साल 2019 में नुसरत 34वें नंबर पर आ गईं. नुसरत भरूचा 'कैडबरी' और 'बोरो प्लस' जैसे प्रोडक्ट्स की ब्रांड अंबेसडर रह चुकी हैं.
जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत भरूचा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेती हैं. इसी रिपोर्ट में एक्ट्रेस की नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये बताई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -