Rajnikanth ने सबके सामने किया था इस एक्ट्रेस पर गुस्सा, करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, जानें अब क्या करती हैं सलमान की हीरोइन
5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विजयलक्ष्मी यीदी का जन्म हुआ. विजयलक्ष्मी को आमतौर पर लोग रंभा के नाम से जानते हैं. रंभा तेलुगू फैमिली से ताल्लुख रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंभा की शुरुआती पढ़ाई विजयवाड़ा से हुई और उसी दौरान वो प्लेज करती थीं. एक्टिंग की तरफ रंभा का झुकाव बचपन से ही था. मीजिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा को डायरेक्टर हरिहरन ने सिलेक्ट कर लिया था.
तभी कैमरामैन उनके पास आया और उन्हें कहा कि सलमान के गले लगाने पर रजनी सर को गुस्सा आया लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाए. तभी एक्ट्रेस को रोना आया और बाद में रजनीकांत ने एक्ट्रेस को समझाया.
रंभा ने ना सिर्फ तेलुगू फिल्मों में काम किया बल्कि तमिल, कन्नड़, बंगाली, मराठी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी सफलतापूर्वक काम किया. रंभा ने सलमान खान के साथ दो फिल्में कीं जो सफल रहीं.
'बंधन' और 'जुड़वा' में रंभा ने सलमान के साथ काम किया. इसके अलावा 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में गोविंद के साथ भी नजर आईं. रंभा ने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'घरवाली-बाहरवाली' जैसी सुपरहिट फिल्म भी की है.
इन सबसे पहले रंभा ने बॉलीवुड डेब्यू मिथुन की फिल्म जल्लाद से डेब्यू किया था. उस दौरान उन्होंने कुछ ग्लैमर्स अंदाज में पोज दिए थे जो काफी पॉपुलर रहे.
साल 1992 से लेकर 2010 तक रंभा फिल्मों में एक्टिव रहीं. इसके बाद साल 2010 में ही रंभा ने इंद्रकुमार पदमनाथन से शादी कर ली. इंद्रकुमार भारतीय मूल के हैं लेकिन कनाडा और श्रीलंका में उनका बिजनेस सैटल है.
रंभा और इंद्रकुमार के तीन बच्चे हैं और रंभा एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. बताया जाता है कि रंभा ने बच्चों के लिए एक्टिंग करियर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें बच्चों की परवरिश करनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -