इन फिल्मों में Shakti Kapoor ने लिया था अजब-गजब अवतार, कभी खूब हंसाया तो कभी खूब डराया
3 सितंबर 1952 को दिल्ली में जन्में शक्ति कपूर ने साल 1975 में आई फिल्म दो जासूस से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वैसे तो शक्ति कपूर ने 200 से ज्यादा फिल्में की हैं लेकिन यहां आपको उनकी कुछ अलग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों में शक्ति कपूर का लुक काफी अलग था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1996 में आई गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल में शक्ति कपूर का कैमियो था. लेकिन इस फिल्म में उनका लुक देखकर हर कोई हंसा था. इस फिल्म को यूट्यूब पर एक बार फिर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2017 में आई फिल्म रक्तधार में शक्ति कपूर ने किन्नर का रोल प्ले किया था. इसमें उन्होंने जबरदस्त परफोर्मेंस दी थी. ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.
साल 1994 में गोविंदा की फिल्म राजा बाबू में शक्ति कपूर ने नंदू का रोल प्ले किया था. उनका ये किरदार यादगार बन गया और इस किरदार से शक्ति कपूर ने दर्शकों को खूब हंसाया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 1998 में आई फिल्म गुंडा में शक्ति कपूर मेन विलेन के छोटे भाई बने थे. उनका किरदार विलेन का ही था लेकिन उस किरदार को देखकर हंसी ही आई. ऊपर से इस किरदार का नाम भी काफी फनी था और वो आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1994 में आई फिल्म ईना मीना डीका में शक्ति कपूर ने काली नाम का रोल प्ले किया था. उनका लुक डरावना था लेकिन किरदार फनी था और ये आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1993 में आई फिल्म अंदाज अपना-अपना बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी लेकिन ये कल्ट क्लासिक फिल्म है. शक्ति कपूर ने क्राइम मास्टर गोगा का रोल प्ले किया था जो यादगार बना. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -