एक्सप्लोरर
एक्ट्रेस जिसने दिए 1000 से ज्यादा ऑडिशन, गोरी ना होने पर मिला रिजेक्शन, फिर चमकी किस्मत और पहुच गईं हॉलीवुड, पहचाना क्या?
Happy Birthday Sobhita Dhulipala: फिल्मों में सभी का अपना-अपना संघर्ष है, लेकिन शोभिता धूलिपाला का संघर्ष थोड़ा अलग है. बाद में उन्हें कामयाबी हासिल हुई और हॉलीवुड में भी उन्होंने जगह बनाई.
![Happy Birthday Sobhita Dhulipala: फिल्मों में सभी का अपना-अपना संघर्ष है, लेकिन शोभिता धूलिपाला का संघर्ष थोड़ा अलग है. बाद में उन्हें कामयाबी हासिल हुई और हॉलीवुड में भी उन्होंने जगह बनाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/0917722d317597d8ff2fa84ef38ee2b61716985165770950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काफी मेहनत के बाद इस एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में जगह बनाई. इसके साथ ही वेब सीरीज और फिल्मों में भी इस एक्ट्रेस ने अपना हाथ आजमाया है और सफलता भी पाई है.
1/8
![31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में शोभिता धूलिपाल का जन्म एक तेलुगू परिवार में हुआ था. इनके पिता वेनुगोपाल राव मर्चेंट नेवी में इंजीनियर रहे हैं, वहीं इनकी मां प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/1bbea35902e3030c2c32c38be8b2cae30b883.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में शोभिता धूलिपाल का जन्म एक तेलुगू परिवार में हुआ था. इनके पिता वेनुगोपाल राव मर्चेंट नेवी में इंजीनियर रहे हैं, वहीं इनकी मां प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं.
2/8
![शोभिता ने कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और लॉ की पढ़ाई भी की है. इनकी कॉलेज की पढ़ाई मुबंई यूनिवर्सिटी से हुई. भारतनाट्यम और कुचिपुड़ी में शोभिता ट्रेंड डांसर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/57a7ea2828f5d6bf16611c00f670929682607.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोभिता ने कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और लॉ की पढ़ाई भी की है. इनकी कॉलेज की पढ़ाई मुबंई यूनिवर्सिटी से हुई. भारतनाट्यम और कुचिपुड़ी में शोभिता ट्रेंड डांसर हैं.
3/8
![शोभिता की कॉलेज फ्रेंड ने उन्हें मॉडल बनने की सलाह दी. मिस अर्थ 2013 में शोभिता ने भारत का नेतृत्व किया था. साल 2014 में शोभिता किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/74fbac0ad902c90ff15dbe3da40e84c97cecf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोभिता की कॉलेज फ्रेंड ने उन्हें मॉडल बनने की सलाह दी. मिस अर्थ 2013 में शोभिता ने भारत का नेतृत्व किया था. साल 2014 में शोभिता किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं.
4/8
![शोभिता धूलिपाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी रिजेक्शन झेलने को मिले. उन्होंने लगभग 1 हजार ऑडिशन्स दिए लेकिन सफलता उन्हें बिल्कुल नहीं मिल पाती थी जिससे वो निराश भी होती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/4cd017025335c9d176f4b09f77308db0198e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोभिता धूलिपाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी रिजेक्शन झेलने को मिले. उन्होंने लगभग 1 हजार ऑडिशन्स दिए लेकिन सफलता उन्हें बिल्कुल नहीं मिल पाती थी जिससे वो निराश भी होती थीं.
5/8
![एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इंडस्ट्री में पैर जमाना आउटसाइडर के तौर पर बहुत कठिन है. शोभिता एक मॉडल के तौर पर ऑडिशन देने आई थीं तो उन्होंने लगातार 3 साल ऑडिशन दिए जिस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/985dbcb80a075d2fedb59809b022adf94533c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इंडस्ट्री में पैर जमाना आउटसाइडर के तौर पर बहुत कठिन है. शोभिता एक मॉडल के तौर पर ऑडिशन देने आई थीं तो उन्होंने लगातार 3 साल ऑडिशन दिए जिस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था.
6/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता को अक्सर उनके सांवले रंग के कारण रिजेक्ट किया जाता था. उन्हें सीधे कह दिया जाता था कि उनका रंग गोरा नहीं है तो उन्हें ये रोल नहीं मिल सकता. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें रंग के कारण सैकड़ों पर रिजेक्ट किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/2c9c6fd19255e7be3590d032b4ada794ed100.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता को अक्सर उनके सांवले रंग के कारण रिजेक्ट किया जाता था. उन्हें सीधे कह दिया जाता था कि उनका रंग गोरा नहीं है तो उन्हें ये रोल नहीं मिल सकता. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें रंग के कारण सैकड़ों पर रिजेक्ट किया गया.
7/8
![अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 आई जिसे Cannes 2015 में दिखाया गया. उस दौरान उन्हें काफी सराहना मिली और इंटरनेशनल लोकप्रियता भी मिली. शोभिता ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/4c5b71ac719d9aa11b2810b7ff382f79bd3fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 आई जिसे Cannes 2015 में दिखाया गया. उस दौरान उन्हें काफी सराहना मिली और इंटरनेशनल लोकप्रियता भी मिली. शोभिता ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.
8/8
![साल 2022-23 में मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन चैप्टर 2 में शोभिता को-एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया जो शानदार रहा. हॉलीवुड प्रोडक्शन में बनी देव पटेल की फिल्म मंदकी मैन में शोभिता ने काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/1bbea35902e3030c2c32c38be8b2cae3cb1d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2022-23 में मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन चैप्टर 2 में शोभिता को-एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया जो शानदार रहा. हॉलीवुड प्रोडक्शन में बनी देव पटेल की फिल्म मंदकी मैन में शोभिता ने काम किया है.
Published at : 29 May 2024 08:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)