एक्सप्लोरर
Happy Freindship Day 2021: सलमान-संजय से लेकर करीना-अमृता तक, बी-टाउन के इन सितारों ने कायम की दोस्ती की मिसाल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/5c13c14423aed9612391181fe9906b66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान-आमिर खान
1/11
![अक्सर सुना जाता है कि बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ में कोई किसी का दोस्त नहीं होता. यहां हर रोज रिश्ते बनते हैं औऱ हर रोज बिगड़ते भी हैं. लेकिन इस बात में पूरी तरह सच्चाई नहीं है. क्योंकि बी-टाउन में भी कई सितारें ऐसे ही जिन्होंने दोस्ती में एक मिसाल कायम की है. यहां कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे के साथ बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. और उनकी दोस्ती की लोग मिसाल भी देते हैं. इस रिपोर्ट में देखिए बॉलीवुड के कुछ पक्के दोस्त जो हर मुश्किल में देते हैं एक-दूसरे का साथ........](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/8c1a744d2ac649fd4e031cb82965e580aa4e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्सर सुना जाता है कि बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ में कोई किसी का दोस्त नहीं होता. यहां हर रोज रिश्ते बनते हैं औऱ हर रोज बिगड़ते भी हैं. लेकिन इस बात में पूरी तरह सच्चाई नहीं है. क्योंकि बी-टाउन में भी कई सितारें ऐसे ही जिन्होंने दोस्ती में एक मिसाल कायम की है. यहां कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे के साथ बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. और उनकी दोस्ती की लोग मिसाल भी देते हैं. इस रिपोर्ट में देखिए बॉलीवुड के कुछ पक्के दोस्त जो हर मुश्किल में देते हैं एक-दूसरे का साथ........
2/11
![सलमान खान और संजय दत्त - फिल्म उद्योग की अब तक की सबसे अच्छी और मजबूत दोस्ती संजू बाबा और सल्लू भाई की हैं. दोनों की दोस्ती जवानी के दिनों में ही शुरू हुई थी और अब तक वैसी ही बनी हुई है, शायद इसलिए कि वो दोनों अपने करियर में बहुत से ऐसे उतार –चढ़ाव देख चुके हैं जो औऱ किसी ने महसूस नहीं किए है. दोनों ने कई फिल्में साथ की है और बिग बॉस के एक सीजन की मेजबानी भी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/d4b59c5a5d728cc20b87c25a11477d8629107.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान और संजय दत्त - फिल्म उद्योग की अब तक की सबसे अच्छी और मजबूत दोस्ती संजू बाबा और सल्लू भाई की हैं. दोनों की दोस्ती जवानी के दिनों में ही शुरू हुई थी और अब तक वैसी ही बनी हुई है, शायद इसलिए कि वो दोनों अपने करियर में बहुत से ऐसे उतार –चढ़ाव देख चुके हैं जो औऱ किसी ने महसूस नहीं किए है. दोनों ने कई फिल्में साथ की है और बिग बॉस के एक सीजन की मेजबानी भी की है.
3/11
![अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह – इन दोनों का ब्रोमांस गुंडे के सेट पर शुरू हुआ और तब से, वो अक्सर पार्टियों और शो में एक साथ होते हैं. दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का मौका नहीं छोड़ता, चाहे वो पार्टियों में हो या टीवी पर रियलिटी शो और अवार्ड फंक्शन में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/7aa9e60d827d1375fb491fce758f78d59b063.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह – इन दोनों का ब्रोमांस गुंडे के सेट पर शुरू हुआ और तब से, वो अक्सर पार्टियों और शो में एक साथ होते हैं. दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का मौका नहीं छोड़ता, चाहे वो पार्टियों में हो या टीवी पर रियलिटी शो और अवार्ड फंक्शन में.
4/11
![अजय देवगन और रोहित शेट्टी - सच्ची दोस्ती कभी शोहरत नहीं देखती. इसे हम रोहित शेट्टी और अजय देवगन के कॉम्बिनेशन पर आसानी से लागू कर सकते हैं. दोनों की दोस्ती तब हुई जब रोहित को शायद ही कोई जानता होगा. रोहित ने अपने निर्देशन की शुरुआत अजय देवगन के साथ ज़मीन में की. औऱ फिर दोनों नेखूब हिट फिल्में दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/c2ae65ef4dc23c75f96d9d134f3112ef775b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन और रोहित शेट्टी - सच्ची दोस्ती कभी शोहरत नहीं देखती. इसे हम रोहित शेट्टी और अजय देवगन के कॉम्बिनेशन पर आसानी से लागू कर सकते हैं. दोनों की दोस्ती तब हुई जब रोहित को शायद ही कोई जानता होगा. रोहित ने अपने निर्देशन की शुरुआत अजय देवगन के साथ ज़मीन में की. औऱ फिर दोनों नेखूब हिट फिल्में दी.
5/11
![रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी - वेक अप सिड में इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और देखते ही देखते दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ देखे जाते हैं. इनकी जोड़ी ने दो बड़ी हिट फिल्में दी है और तीसरी बनाने जा रहे हैं. रणबीर ने कहा कि वो अयान से कुछ पर्सनल सलाह भी लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/70ee9096f16b03bfb96e7c4c10fa22858d4bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी - वेक अप सिड में इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और देखते ही देखते दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ देखे जाते हैं. इनकी जोड़ी ने दो बड़ी हिट फिल्में दी है और तीसरी बनाने जा रहे हैं. रणबीर ने कहा कि वो अयान से कुछ पर्सनल सलाह भी लेते हैं.
6/11
![शाहरुख खान और जूही चावला- SRK और जूही ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं. दोनों की ये क्यूटनेस उनकी दोस्ती में भी दिखती है. हालांकि एक दौर था जब दोनों की दोस्ती को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा और व्यावसायिक मुद्दों के कारण रिश्ते खराब हो गए, लेकिन अब वो फिर अच्छे दोस्त है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/d7c8cadcbccb656ba63c92aa455bf200fe4c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान और जूही चावला- SRK और जूही ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं. दोनों की ये क्यूटनेस उनकी दोस्ती में भी दिखती है. हालांकि एक दौर था जब दोनों की दोस्ती को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा और व्यावसायिक मुद्दों के कारण रिश्ते खराब हो गए, लेकिन अब वो फिर अच्छे दोस्त है.
7/11
![आमिर खान और सलमान खान - आमिर खान और सलमान खान आज बॉलीवुड का फेमस नाम और चेहरा हैं, लेकिन ये शायद ही किसी को पता होगा जब वो अंदाज अपना अपना के सेट पर पहली बार मिले थे. तभी से इनकी दोस्ती शुरू हो गई थी. दोनों ने कई फिल्में साथ की है और अक्सर वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फिल्मों का प्रचार भी करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/67a1aaa08469cdb9ab5ef75e181ae670b326f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान और सलमान खान - आमिर खान और सलमान खान आज बॉलीवुड का फेमस नाम और चेहरा हैं, लेकिन ये शायद ही किसी को पता होगा जब वो अंदाज अपना अपना के सेट पर पहली बार मिले थे. तभी से इनकी दोस्ती शुरू हो गई थी. दोनों ने कई फिल्में साथ की है और अक्सर वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फिल्मों का प्रचार भी करते हैं.
8/11
![करीना कपूर और अमृता अरोड़ा – इसमें कोई शक नहीं है कि बेबो और अमृता बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हस्तियों में से एक हैं. वो तब दोस्त बने जब करीना काफी सुर्खियों में थीं. लेकिन कहते हैं ना जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो जो दोस्त बनते हैं, वही असली होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/d8a40e98edc0c3f26005b87cd4c8e4e88f511.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा – इसमें कोई शक नहीं है कि बेबो और अमृता बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हस्तियों में से एक हैं. वो तब दोस्त बने जब करीना काफी सुर्खियों में थीं. लेकिन कहते हैं ना जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो जो दोस्त बनते हैं, वही असली होते हैं.
9/11
![करण जौहर और शाहरुख खान – इन दोनों की दोस्ती करीब 25 साल पुरानी है. दोनों ने कई फिल्में एकसाथ की है. और अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखे जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/8ee04aa576ae569b2df546fafed85e47b4c09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर और शाहरुख खान – इन दोनों की दोस्ती करीब 25 साल पुरानी है. दोनों ने कई फिल्में एकसाथ की है. और अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखे जाते हैं.
10/11
![जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन - अभिषेक ने कभी नहीं सोचा होगा कि धूम में वो जिस लड़के का पीछा कर रहे थे, वो एक दिन उनका सबसे अच्छा दोस्त बन जाएगा. दोनों की दोस्ती फिल्म धूम से ही शुरू हुई थी. इसके बाद इनकी जोड़ी ने फिल्म दोस्ताना में धमाल मचाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/699a16d1cd861580d2c5e99db3c72ab379a4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन - अभिषेक ने कभी नहीं सोचा होगा कि धूम में वो जिस लड़के का पीछा कर रहे थे, वो एक दिन उनका सबसे अच्छा दोस्त बन जाएगा. दोनों की दोस्ती फिल्म धूम से ही शुरू हुई थी. इसके बाद इनकी जोड़ी ने फिल्म दोस्ताना में धमाल मचाया था.
11/11
![जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन - अभिषेक ने कभी नहीं सोचा होगा कि धूम में वो जिस लड़के का पीछा कर रहे थे, वो एक दिन उनका सबसे अच्छा दोस्त बन जाएगा. दोनों की दोस्ती फिल्म धूम से ही शुरू हुई थी. इसके बाद इनकी जोड़ी ने फिल्म दोस्ताना में धमाल मचाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/4f2794fb4db97b3a22970bfc52666b91f8fac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन - अभिषेक ने कभी नहीं सोचा होगा कि धूम में वो जिस लड़के का पीछा कर रहे थे, वो एक दिन उनका सबसे अच्छा दोस्त बन जाएगा. दोनों की दोस्ती फिल्म धूम से ही शुरू हुई थी. इसके बाद इनकी जोड़ी ने फिल्म दोस्ताना में धमाल मचाया था.
Published at : 01 Aug 2021 08:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion