Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Teacher's Day 2022: मिस ब्रिगेंजा से मिस चांदनी तक... बॉलीवुड फिल्मों में इन टीचर्स को आज भी किया जाता है याद
'कुछ कुछ होता है' की मिस ब्रिगेंजा को भला कौन भूल सकता है. जब भी बॉलीवुड में किसी कूल टीचर का जिक्र होता है तो अर्चना पूरन सिंह का यह किरदार दर्शकों की निगाहों के सामने आ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ' मैं हूं ना' में मिस चांदनी का किरदार निभाकर सुष्मिता सेन हर स्टूडेंट की फेवरेट बन गईं. केमिस्ट्री टीचर के इस किरदार को कोई चाहकर भी नहीं भूल सकता.
ऋतिक रोशन ने सुपर 30 में आनंद कुमार बनकर मैथ्स जैसे सब्जेक्ट को स्टूडेंट्स को इनोवेटिव तरीके से समझाया .
रानी मुखर्जी ने फिल्म 'हिचकी' में नैना माथुर का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने रानी की बॉलीवुड में शानदार वापसी की थी.
शाहिद कपूर फिल्म पाठशाला में म्यूजिक टीचर बन सबके फेवरेट बन गए थे. इस फिल्म में शाहिद के किरदार का नाम राहुल उद्यावर था.
आमिर खान ने फिल्म तारे जमीन पर में टीचर रामशंकर निकुंभ का किरदार निभाया था. आमिर खान की इस सुपर डुपर हिट फिल्म ने बॉक्सऑफिस को हिला डाला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -