एक्सप्लोरर
Hardik Pandya नहीं ले रहे तलाक! वाइफ Natasa Stankovic के साथ मिलकर रचा ड्रामा, एक्ट्रेस ने दिखाया सच
Hardik Pandya Divorce : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को लेकर खबरें आई थीं कि वे तलाक ले रहे हैं. अब इन तमाम खबरों पर नताशा ने फुल स्टॉप लगा दिया है, जिससे साफ हो गया है कि कपल ने नाटक किया था.
![Hardik Pandya Divorce : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को लेकर खबरें आई थीं कि वे तलाक ले रहे हैं. अब इन तमाम खबरों पर नताशा ने फुल स्टॉप लगा दिया है, जिससे साफ हो गया है कि कपल ने नाटक किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/312a60361117ab0285e9766afb1947b21717407941151646_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया से हार्दिक पांड्या संग शादी की तमाम तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. दावा ये भी किया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने अपने नाम से पांड्या का सरनेम हटा दिया है. लेकिन अब नताशा ने कुछ ऐसा कदम उठा लिया है जिससे सारा सच सामने आ गया है
1/7
![दरअसल हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें अब अनआर्काइव कर दी हैं. उनके इस कदम से ये बात तो क्लियर हो गई है कि वे और हार्दिक तलाक नहीं ले रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/a6564ef1f1de5cb11821891bc37ab4e0001df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें अब अनआर्काइव कर दी हैं. उनके इस कदम से ये बात तो क्लियर हो गई है कि वे और हार्दिक तलाक नहीं ले रहे हैं.
2/7
![नताशा के इंस्टाग्राम पर हार्दिक शादी की तस्वीरें दोबारा देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा.' वहीं एक दूसरे फैन ने कहा- 'मैं खुश हूं कि दोनों साथ हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/a01b77a819b77a39b9471291cf9c33b5b1f6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा के इंस्टाग्राम पर हार्दिक शादी की तस्वीरें दोबारा देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा.' वहीं एक दूसरे फैन ने कहा- 'मैं खुश हूं कि दोनों साथ हैं.'
3/7
![नताशा और हार्दिक की शादी तस्वीरें री-स्टोर करने के बाद एक तरफ जहां फैंस खुश हो रहे हैं तो वहीं दूसरे तरफ कुछ यूजर्स कपल पर तलाक की झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/b232d31b88a371644dc1e2c37c51770d85e32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा और हार्दिक की शादी तस्वीरें री-स्टोर करने के बाद एक तरफ जहां फैंस खुश हो रहे हैं तो वहीं दूसरे तरफ कुछ यूजर्स कपल पर तलाक की झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.
4/7
![एक यूजर ने कमेंट किया- 'आपको और आपकी पीआर टीम को सलाम. अच्छा लगा कि आपने मुंबई इंडियंस से मिली नेगेटिव पब्लिसिटी को तलाक के लिए हमदर्दी में बदल दिया.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/2f4f6585980e414ead8722a2642f1aee861e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक यूजर ने कमेंट किया- 'आपको और आपकी पीआर टीम को सलाम. अच्छा लगा कि आपने मुंबई इंडियंस से मिली नेगेटिव पब्लिसिटी को तलाक के लिए हमदर्दी में बदल दिया.'
5/7
![दूसरे यूजर ने लिखा- 'पब्लिसिटी स्टंट था.' इसके अलावा एक ने पूछा- 'रन बनवाने के लिए हटाया था क्या फोटो??'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/693417f212809374870b8b3b0ae38afae6983.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे यूजर ने लिखा- 'पब्लिसिटी स्टंट था.' इसके अलावा एक ने पूछा- 'रन बनवाने के लिए हटाया था क्या फोटो??'
6/7
![बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. इसी साल कपल ने अपने बच्चे अगत्स्या का वेलकम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/4f06d7fca33c3ec8f2c8516c0a2d32ad79383.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. इसी साल कपल ने अपने बच्चे अगत्स्या का वेलकम किया था.
7/7
![साल 2023 में कपल दोबारा पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधा था. पहने नताशा-हार्दिक ने हिंदू रीति-रिवाजों से फेरे लिए थे और फिर क्रिश्चियन रिवाजों से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/fa8ea87a7a508620c3c21488f24cad31fbc81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2023 में कपल दोबारा पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधा था. पहने नताशा-हार्दिक ने हिंदू रीति-रिवाजों से फेरे लिए थे और फिर क्रिश्चियन रिवाजों से शादी की थी.
Published at : 03 Jun 2024 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)