एक्सप्लोरर
Hariyali Teej: हरियाली तीज के फेस्टिवल पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये ट्रेडिशनल लुक
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/31fc08eedc4751f223357fd48ddfa92f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाली तीज
1/6
![देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन महिलाएं खास तौर पर श्रंगार करती है और अपने सहेलियों और दोस्तों के साथ मिलकर झूला झूलती हैं. इस दिन खूब गाना-बजाना होता है, और घरों में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनते हैं. इस दिन की खास बात ये हैं कि इस दिन ज्यादातर महिलाएं ग्रीन कलर के आउटफिट्स पहनती हैं और उन्हें ट्विनिंग करता श्रंगार करती है. इस खास मौके पर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड हीरोइंस 5 लुक्स जो आपको इस खास मौके पर तैयार हो ने मदद करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/5c3fa3f8879d7c3d0d86ac061f8bba3e4ed03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन महिलाएं खास तौर पर श्रंगार करती है और अपने सहेलियों और दोस्तों के साथ मिलकर झूला झूलती हैं. इस दिन खूब गाना-बजाना होता है, और घरों में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनते हैं. इस दिन की खास बात ये हैं कि इस दिन ज्यादातर महिलाएं ग्रीन कलर के आउटफिट्स पहनती हैं और उन्हें ट्विनिंग करता श्रंगार करती है. इस खास मौके पर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड हीरोइंस 5 लुक्स जो आपको इस खास मौके पर तैयार हो ने मदद करेंगे
2/6
![धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के तो क्या ही कहने, वैसे तो उनकी स्माइल ही काफी है फैंस का दिल जीतने के लिए, लेकिन स्टाइलिश आउटफिट्स की बात हो तो वो भी किसी से पीछे नहीं. उनके ग्रीन लहंगे का ये लुक देखने लायक हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/1e4e45c541c71dee4d20337fedc1cd5efc671.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के तो क्या ही कहने, वैसे तो उनकी स्माइल ही काफी है फैंस का दिल जीतने के लिए, लेकिन स्टाइलिश आउटफिट्स की बात हो तो वो भी किसी से पीछे नहीं. उनके ग्रीन लहंगे का ये लुक देखने लायक हैं
3/6
![वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल कंगना का हर स्टाइल कमाल का है. कंगना इस ग्रीन कलर के खूबसूरत से आउटफिट में अपनी कुल देवी के मंदिर गई थी. इस सूट में वो काफी खूबसूरत लग रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/21bc482f8792741d530dca82a3bd78d55f257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल कंगना का हर स्टाइल कमाल का है. कंगना इस ग्रीन कलर के खूबसूरत से आउटफिट में अपनी कुल देवी के मंदिर गई थी. इस सूट में वो काफी खूबसूरत लग रही है.
4/6
![करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश हीरोइंस में से एक हैं. वो अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हरियाली तीज के मौके पर अगर उनके स्टाइल में ग्रीन कलर की ऐसी साड़ी पहनी जाए को वो आपके लुक में चार चांद लगा देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/fc1564666d5ed78422dc8857d8db112265b40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश हीरोइंस में से एक हैं. वो अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हरियाली तीज के मौके पर अगर उनके स्टाइल में ग्रीन कलर की ऐसी साड़ी पहनी जाए को वो आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
5/6
![अनुष्का शर्मा पर साड़ी लुक हमेशा ही काफी खूबसूरत लगता है. हरियाली तीज पर फ्लोरल प्रिंटेड अनुष्का की ये साड़ी उन पर कमाल लग रही है. अगर आपको भी उनकी तरह साड़ी पहननी हैं तो ये लुक बिल्कुल ठीक रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/059a5a73b2e19e3231988c18aa2138ec6b13e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा पर साड़ी लुक हमेशा ही काफी खूबसूरत लगता है. हरियाली तीज पर फ्लोरल प्रिंटेड अनुष्का की ये साड़ी उन पर कमाल लग रही है. अगर आपको भी उनकी तरह साड़ी पहननी हैं तो ये लुक बिल्कुल ठीक रहेगा.
6/6
![कियारा आडवाणी यंग जनरेशन में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है. उनपर ये ग्रीन कलर की साड़ी कमाल लग रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने फ्लोरल ब्लाउज़ कैरी किया है साथ में फूलों से मैच करती गुलाबी रंग की चूड़ियां उनके हाथों में कमाल लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/ff8ec09cfbbd408756dda8c11b8172f779bc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी यंग जनरेशन में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है. उनपर ये ग्रीन कलर की साड़ी कमाल लग रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने फ्लोरल ब्लाउज़ कैरी किया है साथ में फूलों से मैच करती गुलाबी रंग की चूड़ियां उनके हाथों में कमाल लग रही हैं.
Published at : 11 Aug 2021 12:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)