Highest Paid Child Artist: हर्षाली मल्होत्रा से दर्शील सफारी तक... ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट
फिल्मों में एक्टिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. हालांकि, पर्दे के कुछ चेहरे तो ऐसे हैं जिनमें अभिनय का हुनर बचपन से ही है और छोटी उम्र में ही कुछ सितारे जाना माना नाम बन चुके हैं. बताते हैं आज उन्हीं हाईएस्ट पेड चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर्षाली मल्होत्रा ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' मूवी में अपने अभिनय से सबको दीवाना कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें उनके आइकॉनिक किरदार मुन्नी के नाम से ही पुकारा जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 110 दिन चली थी और हर्षाली ने एक दिन के हिसाब से 2 लाख रुपये चार्ज किए थे.
फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी ने जबरदस्त अभिनय किया था. इसके बाद इन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया. दर्शील ने इस फिल्म को करने के लिए एक दिन का चार्ज करीब 30000 रुपये लिया था.
दिव्या चड़वाल ने कई फिल्मों में काम किया. इसमें 'ओए जस्सी' और 'पिज्जा' शामिल है. इसके बाद 'रॉकी हैंडसम' में उन्हें जॉन अब्राहम के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म की शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 दिन चली थी और दिव्या ने एक दिन के हिसाब से 25000 रुपये फीस ली थी.
सारा एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. राज अर्जुन वहीं हैं जो फिल्म 'राउडी राठौर' में एक लंगड़े पुलिसवाले की भूमिका में थे. इनकी बेटी सारा ने फिल्म 'एक थी डायन' से डेब्यू किया था. बता दें कि सारा अर्जुन को एक फिल्म के करीब 4 लाख रुपये मिलते हैं.
फिल्म 'आइ एम कलाम' में नजर आ चुके बाल कलाकार हर्ष मायर एक फिल्म के लिए लाखों में फीस लेते हैं. इस फिल्म के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक दिन के लिए 1 लाख रुपये फीस ली थी और शूटिंग 22 दिन चली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -