Sapna Choudhary Love Story: चट मंगनी पट ब्याह, यूं हुई थी सपना चौधरी की शादी, पढ़िए प्रपोजल की अनसुनी दास्तां
सपना चौधरी ने वीर साहू से चोरी छुपे शादी रचाई थी उनकी शादी की खबर दुनिया वालों के कानों में तक नहीं पड़ी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं सपना की शादी केवल दुनिया के लिए नहीं घरवालों के लिए भी अनजान थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक यूट्यूब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बताया था कि वीर साहू संग उन्होंने लव मैरिज रचाई थी.
वीर साहू ने जिस दिन सपना चौधरी को प्रपोज किया था उसके अगले दिन ही इन दोनों ने शादी रचा ली थी.
सपना चौधरी ने बताया कि उनकी शादी की खबर न वीर साहू के परिवार वालों को थी ना उनके परिवार वालों को.
मां की मंजूरी के बगैर सपना चौधरी ने वीर साहू का हाथ थाम शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्होंने घरवालों को जानकारी दी थी कि उन्होंने शादी कर ली है.
दुनिया वाले लंबे वक्त से जानना चाह रहे थे कि सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ अरेंज मैरिज की थी या लव मैरिज ऐसे में आपको जवाब तो मिल गया होगा.
सपना चौधरी जब वीर साहू के बच्चे की मां बनी तब जाकर उनकी छुपी शादी से पर्दा उठा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -