ना दोस्तों ने दिखाई वफा, ना मिला खानदान का साथ... जब कैंसर से जूझते हुए अकेली पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस
ये एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अपने काबिल-ए-तारीफ अदाकारी के चलते खूब लाइमलाइट में हैं. एक दौर में इस हसीना ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना किया और इस जंग में जीत भी हासिल की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं, ये कोई और नहीं बल्कि 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला हैं. मनीषा ओवरियन कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं.
हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में मनीषा कोईराला ने उन दिनों को याद किया जब वे कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उस बुरे वक्त में उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था.
मनीषा ने कहा- 'ये एक जर्नी रही है, एक सीखने वाला एक्सपीरियंस भी रहा है. मुझे सच में यकीन था कि मेरे कई दोस्त हैं. मैंने सोचा कि एक साथ पार्टी करना, एक साथ ट्रैवल करना, एक साथ मौज-मस्ती करना, लोग मेरे दर्द में मेरे साथ बैठेंगे. लेकिन ऐसा नहीं था.'
'हीरामंडी' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'लोग अपना दर्द तो दूर, किसी का दर्द लेकर भी नहीं बैठ पाते. हम हमेशा दर्द महसूस न करने के बहाने ढूंढने की कोशिश करते हैं. हम दर्द से बचना चाहते हैं. वह इंसान की फितरत है. मैंने खुद को बहुत अकेला पाया और मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ मेरा अपनी फैमिली ही मेरे आसपास थी.'
मनीषा ने बताया, 'मेरे पास एक बहुत बड़ा कोइराला खानदान भी है. लेकिन तब कोई नहीं था. मेरा एक बड़ा खानदान है और हर कोई समृद्ध है, वे सभी इसे अफोर्ड कर सकते हैं. लेकिन ये मेरे माता-पिता थे, ये मेरा भाई था, ये मेरे भाई की पत्नी थीऔर मुझे एहसास हुआ कि जब हर कोई मुझे छोड़ देगा तो यही वे लोग हैं जो मेरे साथ होंगे. मेरी प्रायररिटी मेरी फैमिली है, चाहे कुछ भी हो. वे मेरी जिंदगी में सबसे पहले आते हैं, बाकी सब बाद में.'
मनीषा कोइराला अब कैंसर मुक्त हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि कैसे पोस्ट कैंसर इफेक्ट्स उनकी लाइफ पर असर डालते हैं. उन्होंने कहा- 'अब भी कभी-कभी मैं डिप्रेशन में काम करती हूं. ईमानदारी से कहूं तो जब मैं हीरामंडी कर रही थी तो इसने मुझे इतना परेशान कर दिया, मेरा मूड बदल गया और मैं बस ये सोच रही थीं कि फेज से गुजर जाउंगी.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -