मीना कुमारी से इंस्पायर थी ‘हीरामंडी’ की इस हसीना की एक्टिंग, तुलना करने पर फिर हुईं बुरी तरह से ट्रोल
दरअसल ‘हीरामंडी’ में ‘आलमजेब’ का किरदार संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने निभाया था. जो दर्शकों को सीरीज का सबसे कमजोर रोल लगा. कई लोगों ने उनकी एक्टिंग देखकर नोपो किड का भी टैग दिया. वहीं शर्मिन को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बात करते हुए शर्मिन ने अपने रोल को खुलकर बात की और ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘हीरामंडी में अपने किरदार के लिए उन्होंने 'पाकीजा' में मीना कुमारी से प्रेरणा ली थी. जैसे उन्होंने एक्सप्रेशन के साथ रोल निभाया था. वही कोशिश मैंने भी की.’
लेकिन अब मीना कुमारी से खुद की तुलना करना शर्मिन को एक बार फिर भारी पड़ गया है. यूजर्स ने फिर शर्मिन को आड़े हाथों लिया और सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि, ‘इसमें कितनी गट्स हैं कि ये खुद को मीना कुमारी से तुलना कर रही है. वहीं कुछ ने ये भी कहा कि मीना कुमारी जी की आंखें बोल रही थी लेकिन तुम्हारी तो एक्टिंग एकदम बकवास थी.’
वहीं लोगों के अलावा शर्मिन के इस बयान पर अभिनेत्री मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि, पाकीजा और हीरामंडी में जमीन आसमान का फर्क है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती. दोबारा कोई पाकीजा नहीं बना सकता और ना ही मीना कुमारी दोबारा पैदा हो सकती हैं.
बता दें शर्मिन सहगल ने अपना एक्टिंग करियर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ से शुरू किया था.
बात करें ‘हीरामंडी’ की तो इसमें शर्मिन के अलावा मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और अदिति राव जैसी बेहतरीन अदाकाराएं नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -