‘पांच सीन से कोई हीरो नहीं बनता’...जब ‘हीरामंडी’ के लिए अध्ययन सुमन को सुनने पड़े थे ताने
अध्ययन सुमन ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपने रोल पर बात की. एक्टर ने कहा कि इस किरदार के लिए मुझे चारों तरफ से बेशुमार प्यार मिल रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुझे नीचा दिखाने में लगे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअध्ययन ने कहा कि मेरे आसपास कुछ लोग ऐसे हैं. जिन्होंने सीरीज देखने के बाद मुझसे कहा कि इसमें तो आपके पांच ही सीन, इससे आप क्या हीरो बन रहे हो...
एक्टर ने आगे कहा कि भले ये सीरीज महिलाओं पर आधारित हो, लेकिन मेरा मानना है कि इसमें मेरा रोल भी अहम था और अपनी छाप छोड़ने के लिए कोई लीड किरदार का इंतजार नहीं कर सकता.
बता दें कि सीरीज में अध्ययन सुमन ‘जोरावर’ के अलावा ‘जुलफीकार’ के जवानी के किरदार में भी दिखाई दिए है.
बता दें कि इस रोल के लिए अध्ययन ने पहाड़ों के बीच कार में बैठकर ऑडिशन दिया था. जिसमें वो रिजेक्ट भी हो गए थे.
फिर सीरीज की शूटिंग शुरू होने से ठीक दो दिन पहले अध्ययन को ‘जोरावर’ के किरदार के लिए फोन आया और फिर वो सेट पर पहुंचे.
बता दें कि अध्ययन ने अपना एक्टिंग करियर साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ से शुरू किया था. उनकी दूसरी फिल्म ‘राज़ - द मिस्ट्री’ थी जिसमें वो कंगना रनौत संग नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -