'6 घंटे उल्टा लटका..उल्टियां की और फिर पिया नकली खून', यूं शूट हुआ था हीरामंडी में ‘ताजदार’ की मौत का सीन
ताहा शाह ने इस सीरीज में एक नवाब ‘ताजदार’ का रोल निभाया है. जो मल्लिका जान बनी मनीषा कोइराला की छोटी बेटी आलमजेब को दिल दे बैठते हैं. हालांकि दोनों का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाता क्योंकि शादी के दिन ब्रिटिश अफसर ताजदार को जेल में टॉर्चर करके मार डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरीज में ताहा शाह की मौत का सीन बहुत ही भयानक तरीके से दिखाया जाता है. जिसमें वो जेल की कोठरी में उल्टे बंधे हैं और उनके सिर के नीचे आग जलाई जाती. इसके बाद ब्रिटिश अफसर उनको डंडों से पीट-पीटकर मार डालते हैं.
अब इस सीन पर ताहा शाह ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की और बताया कि ये कैसे शूट किया गया. ताहा ने कहा कि, मैं वो सीन करने के लिए बहुत एक्साइटिड था. सेट पर जाते ही मुझे कास्ट्यूम पहनाकर उल्टा लटका दिया जाता है.
ताहा ने बताया कि, शुरुआत में जब मेरे सिर पर नकली खून डाला जाता है तो मुझे घिन आती है. लेकिन फिर में ऑडियंस के बारे में सोचता हूं और उस खून को पीकर अपने सीने में अटका लेता हूं. फिर जब आग जलने लगी तो मुझे उल्टियां भी बहुत हुई. सीन में जो दिख रहा है वो सब असली होता है.
ताहा ने कहा कि, मैं उस सीन के लिए करीब 6 घंटे उल्टा लटका और उल्टियां करता रहा. लेकिन मैंने वो सब इसलिए सहा ताकि दर्शक मेरे दर्द को महसूस कर सके और ऐसा हुआ भी है.
बता दें कि इस सीरीज से पहले ताहा का सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा था. कई बार ऑडिशन में एक्टर के साथ ठगी भी हुई थी. इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही किया था.
‘हीरामंडी’ में ताहा शाह के अलावा शर्मिन सहगल, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन औऱ अध्ययन सुमन जैसे उम्दा कलाकार नजर आए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -