Hema-Dharmendra Love Story: पहली पत्नी को छोड़ा फिर बदला धर्म, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को बेलने पड़े थे पापड़
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. इनके प्यार के किस्से आज भी हर तरफ मशहूर हैं. हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात साल 1970 में आई फिल्म तुन हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी. हेमा को पहली बार देखते हैं धर्मेंद्र उन्हें दिल दे बैठे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, उस वक्त धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए हेमा मालिनी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वे एक मैरिड शख्स को डेट नहीं करना चाहती थी. लेकिन दोनों ने कई फिल्में साथ काम किया और फिल्म प्रतिज्ञा में हेमा का दिल भी धर्मेंद्र के लिए धड़का.
लेकिन अब दिक्कत ये थी कि, धर्मेंद्र उस समय अपनी पत्नी प्रकाश कौर के साथ थे. दूसरी तरफ हेमा के घर वाले उनकी धर्मेंद्र से शादी करने के एकदम खिलाफ थे. एक्ट्रेस के माता-पिता उनकी शादी जितेंद्र से करवाना चाहते थे.अब मां-बाप के दबाव में आकर हेमा ने इस रिश्ते के लिए हां कह दिया.
जैसे ही धर्मेंद्र को ये बात पता चली हेमा की शादी जितेंद्र से हो रही है वे सीधा एक्ट्रेस के घर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने हेमा को खुद से शादी करने के लिए राजी कर लिया और उनके साथ ढ़ाल बन कर खड़े हो गए.
अब हेमा और धर्मेंद्र की शादी में एक और चुनौती आई. एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी करने कि लिए अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपना लिया था. हेमा ने भी अपना भी इस्लाम धर्म अपनाया था. धर्म परिवर्तन के बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम आयशा बी रखा था. जिसके बाद साल 1980 में दोनों से समाज के सभी रिवाजों को तोड़ते हुए शादी कर ली और हमेशा के लिए एक हो गए.
हेमा ने भी अपना भी इस्लाम धर्म अपनाया था. धर्म परिवर्तन के बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम आयशा बी रखा था. जिसके बाद साल 1980 में दोनों से समाज के सभी रिवाजों को तोड़ते हुए शादी कर ली और हमेशा के लिए एक हो गए.
बता दें कि, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटी हैं ईशा देओल और अहाना देओल हैं. जहां हेमा और धर्मेंद्र फिल्मी इंडस्ट्री में सफल कलाकार माने जाते हैं. वहीं, उनकी बेटी ईशा देओल फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और अहाना देओल ने हमेशा ही फिल्मों से दूरी बनाए रखी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -