Dharmendra First Wife: क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी हुई थी जलन? हेमा मालिनी ने दिया चौंकाने वाला बयान
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने साल 1980 में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र से शादी रचाई थी. उस दौरान धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हो चुकी थी. इसके के वाबजूद हेमा और धर्मेंद्र ने अपने प्यार को अंजाम दिया. इस बीच हेमा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर बड़ी बात कही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सिमी गरेवाल के साथ Rendezvous के एपिसोड के दौरान हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से जलन को लेकर सवाल पूछा गया.
इस पर हेमा मालिनी ने कहा है कि- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसलिए मैं आज सबसे खुश इंसान हूं.
धर्मेंद्र के साथ अपने संबंध के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया है कि- धर्मेंद्र जी ने मुझे हमेशा बहुत प्यार और सम्मान मिला है. जिसके चलते मेरे जहन में जलन और किसी की मसले को लेकर कोई भी सवाल या संदेह नहीं आया.
मैंने शादी के बाद कभी भी धर्मेंद्र को इस बात को लेकर परेशान नहीं किया का वह पहले से ही शादीशुदा है. हम आज भी एक दूसरे से काफी कदर और प्यार करते हैं. आप छोटी-छोटी बातों पर अपने पसंदीदा शख्स को टॉर्चर नहीं कर सकते.
मालूम हो कि हेमा मालिनी के साथ शादी के बाद धर्मेंद्र और हेमा की दो बच्चियों ने जन्म लिया, जिनके नाम ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
वहीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश शो से चार बच्चे हैं. जिनमें दो बेटे और सुपरस्टार सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां अंजीता और विजेता के नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -