Hera Pheri 3, 'अंदाज अपना अपना' से लेकर Dostana 2 तक... इन आइकॉनिक फिल्मों के सीक्वल हैं लटके.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता कभी भी अपनी ब्लॉकबस्टर का सीक्वल बनाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. जिनमें से कई फिल्में तो सफल हो जाती हैं, लेकिन कई आधे में ही लटक जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनमें से ही एक है 'हेरा फेरी'. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी मूवी 'हेरी फेरी 3' को लेकर मेकर्स काफी समय से विचार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक फिल्म के स्टारकास्ट भी फाइनल नहीं हैं.
ऋतिक रोशन का सुपरहीरो अवतार कृष का उनके फैन्स खासतौर पर बच्चों को काफी बेसब्री से इंतजार है. नवंबर,साल 2013 में कृष 3 रिलीज की गई थी,. इसके बाद से ही कृष 4 के बनने का चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि इतने साल बाद भी राकेश रोशम कृष 4 प्रोजेक्ट का आगे नहीं बढ़ा पाए हैं.
सलमान खान की फिल्म नो एंट्री का प्रोजेक्ट भी अधूरा ही है. पिछले दिनों निर्माता बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री 2' को लेकर भी खबरें आ रही थीं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म भी कानूनी पचड़ों के कारण भी नो एंट्री की फ्रेंचाइज को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई है.
कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की मुलाकात 'दोस्ताना 2' के सेट पर हुई. इतना ही नहीं फिल्म के सेट से शूट की तस्वीरें भी सामने आईं. यहां तक की फिल्म के हिट होने को लेकर अनुमान लगाए जाने लगे. लेकिन 'दोस्ताना 2' से कार्तिक के बाहर निकलते ही ये फिल्म अधूरे में ही लटक गई.
सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की आइकॉनिक कॉमेडी मूवी अंदाज अपना अपना के सीक्वल की चर्चा भी काफी लंबे समय से बॉलीवुड गलियारे में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -