एक्सप्लोरर
उशना शाह से हिबा बुखारी तक... इन पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने शादी के लिए चुना इंडियन ब्राइडल लुक, एक ने तो कॉपी किया प्रियंका चोपड़ा का लाल जोड़ा
Pakistani Actresses In Indian Bridal Look: भारत में दुल्हनों का ट्रेडिशनल लुक विदेशों में खूब पसंद किया जाता है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इंडियन ब्राइडल लुक का काफी ट्रेंड नजर आ चुका है.
![Pakistani Actresses In Indian Bridal Look: भारत में दुल्हनों का ट्रेडिशनल लुक विदेशों में खूब पसंद किया जाता है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इंडियन ब्राइडल लुक का काफी ट्रेंड नजर आ चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/07fbbc15df70e1325ccaee38e55488c51708342323637646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान की कई टॉप एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी के लिए लाल रंग का जोड़ा चुना है. इन एक्ट्रेसेस में एक दुल्हन तो ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लहंगा हूबहू कॉपी कर लिया.
1/7
![हिबा बुखारी, अरीशा राजी, मिनाल खान, उशना शाह और इकरा अजीज समेत कई फेमस एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में लाल जोड़ा पहना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/b4d25d8063dd84e782b20dbc31e5107ea260d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिबा बुखारी, अरीशा राजी, मिनाल खान, उशना शाह और इकरा अजीज समेत कई फेमस एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में लाल जोड़ा पहना.
2/7
![अरीशा राजी पाकिस्तान के कई ड्रामों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. अरीशा ने हाल ही में शादी की है. इस दौरान उन्होंने बिल्कुल किसी इंडियन ब्राइड की तरह लाल जोड़ा और हैवी जूलरी पेयर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/c29df12f3d96ee004e0ad975c74100c1eb159.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरीशा राजी पाकिस्तान के कई ड्रामों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. अरीशा ने हाल ही में शादी की है. इस दौरान उन्होंने बिल्कुल किसी इंडियन ब्राइड की तरह लाल जोड़ा और हैवी जूलरी पेयर की थी.
3/7
![हिबा बुखारी ने साल 2022 में एक्टर अरेज अहमद से शादी की थी. लाल जोड़े और हैवी जूलरी के साथ एक्ट्रेस माथा पट्टी भी पहनी थी जो उन्हें बिल्कुल इंडियन ब्राइडल टच दे रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/f26eddc3f4b5e12eed7669821cccc2dcd22ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिबा बुखारी ने साल 2022 में एक्टर अरेज अहमद से शादी की थी. लाल जोड़े और हैवी जूलरी के साथ एक्ट्रेस माथा पट्टी भी पहनी थी जो उन्हें बिल्कुल इंडियन ब्राइडल टच दे रहा था.
4/7
!['जलन', 'ननद' और 'परछाई' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिनाल खान ने अपने ड्रीम डे के लिए लाल रंग का आउटफिट चुना था. अपने लुक को उन्होंने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/ff013ca87339b55b655ea26c74b4769835f28.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'जलन', 'ननद' और 'परछाई' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिनाल खान ने अपने ड्रीम डे के लिए लाल रंग का आउटफिट चुना था. अपने लुक को उन्होंने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया था.
5/7
![इकरा अजीज का शुमार पाकिस्तानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में किया जाता है. एक्ट्रेस ने होस्ट यासिर हुसैन से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/a793120c54a0c26d1e8d0cd6838978b7888d6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इकरा अजीज का शुमार पाकिस्तानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में किया जाता है. एक्ट्रेस ने होस्ट यासिर हुसैन से शादी की थी.
6/7
![इकरा ने अपनी शादी के लिए सुर्ख लाल जोड़ा पहना था. खास बात ये है कि ये जोड़ा हूबहू वैसा ही था जैसा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में पहना था. बाद में इकरा ने खुद बताया था कि उनका वेडिंग ड्रेस प्रियंका के शादी के लहंगे से इंस्पायर था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/944c71072e46c5a3f326cd845acc552aaafce.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इकरा ने अपनी शादी के लिए सुर्ख लाल जोड़ा पहना था. खास बात ये है कि ये जोड़ा हूबहू वैसा ही था जैसा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में पहना था. बाद में इकरा ने खुद बताया था कि उनका वेडिंग ड्रेस प्रियंका के शादी के लहंगे से इंस्पायर था.
7/7
![पाकिस्तानी की खूबसूरत एक्ट्रेस उशना शाह का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने पिछले साल शादी की है और अपनी शादी के लिए उन्होंने इंडियन अटायर चुना था. उशना का लुक इंडियन ब्राइड की तरह लगने की वजह से लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/b0376bf6b165fe1119a6ee4731a7433a56d7b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी की खूबसूरत एक्ट्रेस उशना शाह का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने पिछले साल शादी की है और अपनी शादी के लिए उन्होंने इंडियन अटायर चुना था. उशना का लुक इंडियन ब्राइड की तरह लगने की वजह से लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था.
Published at : 19 Feb 2024 05:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)