एक्सप्लोरर
Himesh Reshammiyan Penthouse: पत्नी सोनिया कपूर के साथ मुंबई के इस शानदार पेंटहाउस में रहते हैं हिमेश रेशमिया, देखिए Inside Pics
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/4fa64fc7cd07d7632ee4580fde9e4a30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश रेशमिया
1/8
![अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं तो हिमेश रेशमिया के म्यूजिक और उससे फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव और ऊर्जा के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे. हिमेश ने एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी. वहीं हिमेश ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आप का सुरूर से की. फिल्म इंडस्ट्री को मिले अब तक से सबसे बेहतर म्यूजिक कंपोजर्स में से एक हिमेश ने कई हिट गाने दिए हैं. भले ही एक सिंगर के तौर पर उनका पहला गाना आशिक बनाया आपने हो या फिर तेरा मेरा मिलना और तेरे बिना जैसे गाने हों, दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया. हिमेश पिछले 23 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं औऱ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/0f2c5941d35db977c56fdeddc5f454a51e3f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं तो हिमेश रेशमिया के म्यूजिक और उससे फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव और ऊर्जा के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे. हिमेश ने एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी. वहीं हिमेश ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आप का सुरूर से की. फिल्म इंडस्ट्री को मिले अब तक से सबसे बेहतर म्यूजिक कंपोजर्स में से एक हिमेश ने कई हिट गाने दिए हैं. भले ही एक सिंगर के तौर पर उनका पहला गाना आशिक बनाया आपने हो या फिर तेरा मेरा मिलना और तेरे बिना जैसे गाने हों, दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया. हिमेश पिछले 23 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं औऱ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.
2/8
![हिमेश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने महज 21 साल की उम्र में कोमल से शादी की थी. ये कपल कभी कभार ही एक साथ दिखाई देता था. साल 2017 में इस कपल ने तलाक ले लिया था. इस कपल का एक बेटा भी है. वहीं इसके बाद हिमेश ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से एक बेहद प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली थी. ये कपल एक शानदार घर में लग्जरी लाइफ जीता है. आज इस कपल के घर के अंदर की कुछ खासियतें आपको बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/bf6720e62482af056879fb2bf3396d62377d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने महज 21 साल की उम्र में कोमल से शादी की थी. ये कपल कभी कभार ही एक साथ दिखाई देता था. साल 2017 में इस कपल ने तलाक ले लिया था. इस कपल का एक बेटा भी है. वहीं इसके बाद हिमेश ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से एक बेहद प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली थी. ये कपल एक शानदार घर में लग्जरी लाइफ जीता है. आज इस कपल के घर के अंदर की कुछ खासियतें आपको बताने जा रहे हैं.
3/8
![सोनिया कपूर और हिमेश रेशमिया के घर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है. इस घर में दो बड़े लिविंग रूम्स है. एक रूम में दीवार पर टीवी औऱ वुडन टेबल, लाउंजर के साथ दिखती है. साथ ही इसे डाइनिंग स्पॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही दूसरा लिविंग रूम भी दिखता है. इसकी दो तरफ की दीवारें कांच की हैं. इस रूम में हिमेश ने अपने अवॉर्ड्स को सजाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/935c25a04c006c1a7cacea6686cd4c20f3707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनिया कपूर और हिमेश रेशमिया के घर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है. इस घर में दो बड़े लिविंग रूम्स है. एक रूम में दीवार पर टीवी औऱ वुडन टेबल, लाउंजर के साथ दिखती है. साथ ही इसे डाइनिंग स्पॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही दूसरा लिविंग रूम भी दिखता है. इसकी दो तरफ की दीवारें कांच की हैं. इस रूम में हिमेश ने अपने अवॉर्ड्स को सजाया है.
4/8
![हिमेश और सोनिया के घर में एक पर्सनल होम थिएटर भी है. इस कमरे को एक असली थिएटर के तौर पर डिजाइन किया गया है. छत पर लाइट्स और बड़ा पर्दा, रिक्लाइन और प्रोजेक्टर इसे परफेक्ट लुक देते हैं. साथ ही हिमेश का एक बड़ा पोस्टर भी दीवार पर दिखाई देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/6ff0734b91d74d0729aabe90f5d5eb06504fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश और सोनिया के घर में एक पर्सनल होम थिएटर भी है. इस कमरे को एक असली थिएटर के तौर पर डिजाइन किया गया है. छत पर लाइट्स और बड़ा पर्दा, रिक्लाइन और प्रोजेक्टर इसे परफेक्ट लुक देते हैं. साथ ही हिमेश का एक बड़ा पोस्टर भी दीवार पर दिखाई देता है.
5/8
![घर में एंट्री करते ही किचन का हिस्सा शुरू होता है. दोनों तरफ कॉफी टेबल्स लगाई गई है. साथ ही येलो चेयर्स और मस्टर्ड कलर के काउच इसे और शानदार लुक देते हैं. किचन में एक फ्रेंच विंडो भी दिखती है जो बालकनी में खुलती है. सोनिया कपूर ने कुछ किचन रूल्स भी तैयार किए हैं जो कि किचन की दीवार पर दिखाई देते हैं. जैसे किचन के ऑपरेशनल आवर्स बोर्ड पर लिखे दिखते हैं. बोर्ड पर लिखा है कि मंडे-क्लोज्ड, ट्यूजडे-नो सर्विस, वेडनेसडे- हाफ डे, थर्सडे-आउट शॉपिंग, फ्राइडे- डे ऑफ, सैटरडे- ईट आउट, सनडे- डे ऑफ रेस्ट.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/f24d54fef125986b48c8e065977d2eb4031b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में एंट्री करते ही किचन का हिस्सा शुरू होता है. दोनों तरफ कॉफी टेबल्स लगाई गई है. साथ ही येलो चेयर्स और मस्टर्ड कलर के काउच इसे और शानदार लुक देते हैं. किचन में एक फ्रेंच विंडो भी दिखती है जो बालकनी में खुलती है. सोनिया कपूर ने कुछ किचन रूल्स भी तैयार किए हैं जो कि किचन की दीवार पर दिखाई देते हैं. जैसे किचन के ऑपरेशनल आवर्स बोर्ड पर लिखे दिखते हैं. बोर्ड पर लिखा है कि मंडे-क्लोज्ड, ट्यूजडे-नो सर्विस, वेडनेसडे- हाफ डे, थर्सडे-आउट शॉपिंग, फ्राइडे- डे ऑफ, सैटरडे- ईट आउट, सनडे- डे ऑफ रेस्ट.
6/8
![फर्श से लेकर छत तक बेडरूम की एक दीवार कांच की है. साथ ही बेडसाइड वॉल खूबसूरत टैक्सचर से सजी दिखती है. साथ ही एक किंग साइज बेड और वर्कस्टेशन भी यहां दिखता है. साथ ही वुडन फ्लोर इसे और ज्यादा क्लासी बनाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/121a7bb44eb15397d3132b7e59fbc2e6d615c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फर्श से लेकर छत तक बेडरूम की एक दीवार कांच की है. साथ ही बेडसाइड वॉल खूबसूरत टैक्सचर से सजी दिखती है. साथ ही एक किंग साइज बेड और वर्कस्टेशन भी यहां दिखता है. साथ ही वुडन फ्लोर इसे और ज्यादा क्लासी बनाता है.
7/8
![हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर के घर में एक बड़ा टैरेस है. यहां फैंसी लाइट्स से सजा एक स्विमिंग पूल है. साथ ही रेट्रो लुक फर्नीचर से ये एरिया और खूबसूरत बनता है. यहां से मुंबई की स्काइलाइन का सुंदर व्यू भी मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/f7fb88b41aac011c5339af0f1abb1af6ae6ca.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर के घर में एक बड़ा टैरेस है. यहां फैंसी लाइट्स से सजा एक स्विमिंग पूल है. साथ ही रेट्रो लुक फर्नीचर से ये एरिया और खूबसूरत बनता है. यहां से मुंबई की स्काइलाइन का सुंदर व्यू भी मिलता है.
8/8
![हिमेश रेशमिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 64 करोड़ रुपये हैं. साथ ही वो लाइव परफॉर्मेंस और स्टेज शोज के जरिए मोटी कमाई करते हैं. उनके पास सवा करोड़ रुपये कीमत की बीएमडब्लू कार है. तो वहीं हिमेश एक सॉन्ग के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/ef76dd7ef82cb515554b3e72e5dbfcd016c73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमेश रेशमिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 64 करोड़ रुपये हैं. साथ ही वो लाइव परफॉर्मेंस और स्टेज शोज के जरिए मोटी कमाई करते हैं. उनके पास सवा करोड़ रुपये कीमत की बीएमडब्लू कार है. तो वहीं हिमेश एक सॉन्ग के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
Published at : 19 Jul 2021 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)