हिना खान और निमरत कौर ने बनाई गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट 2024 में जगह, साउथ के इस सुपरस्टार का भी नाम शामिल
हिना खान - हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जो इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 पर है. यही वजह है कि हिना का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना ने अपने कैंसर की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें भी जोड़ी. जिसमें वो अपनी मां की गोद में नजर आई.
बता दें कि हिना खान ने अपना एक्टिंग करियर टीवी के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ से शुरू किया था. जिसे उन्हें खूब शोहरत मिली. अब एक्ट्रेस कई शोज, सीरीज में काम कर चुकी हैं.
निमरत कौर - वहीं हिना खान के साथ इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर का भी नाम शामिल है. निमरत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.
लेकिन पिछले कई दिनों से वो एक्टर अभिषेक बच्चन संग अफेयर की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि ऐश इनकी वजह से ही अभिषेक से अलग हो रही है. हालांकि इन खबरों पर अभी तीनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
पवन कल्याण – बॉलीवुड के साथ साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण का नाम भी गूगल की सर्च लिस्ट में शामिल है. दरअसल ये साल एक्टर के लिए काफी खास रहा है.
दरअसल पवन कल्याण ने इस साल एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाकर राजनीति में एंट्री ले ली है. अब वो आंध्र प्रदेश की डिप्टी सीएम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -