ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें
![ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/941f82d2216fa9d55dc1cbbcdfa5ee6886ae2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हिना खान ने फराह खान के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/8fbc82c9de0854ee72c843a5b51be7d249efa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ये तस्वीरे फराह खान के लग्जरी घर की हैं. जहां पर फिल्ममेकर एक्ट्रेस हिना पर प्यार लुटाती हुई दिखाई दी.
![ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें ऑरेंज टॉप...लॉन्ग स्कर्ट, गॉर्जियस लुक में फराह के घर पहुंचीं हिना खान, लंच में खाई ये स्पेशल डिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/cfec03b708d12c7855bfd1d2e2ca9d088dd31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
वहीं एक फोटो में फराह खान और हिना खान डायनिंग टेबल पर लंच एंजॉय करती नजर आई. लंच में हिना ने यखनी पुलाव खाया. जिसको वो कैप्शन में जमकर तारीफ करती दिखी.
हिना ने कैप्शन में फराह खान की भी खूब तारीफ की और कहा कि, ,आपके साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. इसके लिए धन्यवाद..’
हिना खान इन तस्वीरों में एक बार फिर गलैमरस और गॉर्जियस अवतार में नजर आई. एक्ट्रेस ने ऑरेंज टॉप के साथ ब्राउन शेड की लॉन्ग स्कर्ट कैरी की.
हिना ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, बालों को हाफ टाई, गोल्डन ज्वेलरी और व्हाइट हील्स के साथ पूरी किया है.
बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच भी काम जारी रखे हुए हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -