हिंदी सिनेमा ने भी किसानों को किया है सलाम, बनाई ये सुपरहिट फिल्में, 2 तो Oscar के लिए भी हो चुकी हैं नॉमिनेट
दो बीघा ज़मीन - किसानों पर सूखे की मार और फिर छाने वाली बदहाली की तस्वीर दिखाती ये फिल्म हर उस परिवार की कहानी है जो किसानी करता है. बलराज साहनी की बेहतरीन फिल्मों में शामिल दो बीघा ज़मीन आपको जरुर देखनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपकार - 1967 में आई ये फिल्म मनोज कुमार की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. जिसमें कृषि का महत्व और उसका मूल्य बताया गया है. इस फिल्म में मनोज कुमार के साथ आशा पारेख की जोड़ी थी. और विलेन के रोल में नज़र आए थे मदन पुरी.
पीपली लाइव - अगर आज के दौर में किसान और खेती की वास्तविकता को जानना हो तो ये फिल्म देख लें. असलियत से रुबरु हो ही जाएंगे. किसान की हालत बद से बदतर हो रही है और उसकी स्थिति पर राजनीति के तो क्या कहने. रघुबीर यादव की ये फिल्म हंसते-हंसाते एक महत्वपूर्ण संदेश भी समाज को देती है.
किसान - साल 2009 में आई ये फिल्म किसानों की ज़मीन के अतिक्रमण, उनके उत्पीड़न और उनके आत्महत्या करने की मजबूरियों की कहानी है. फिल्म में मुख्य भूमिका सोहेल खान ने निभाई थी जबकि उनकी पत्नी के रोल में दीया मिर्जा नज़र आई थीं.
मदर इंडिया - आधुनिकता की ओर बढ़ रहे भारत में किसानों की हालत क्या थी, अगर जानना चाहते हैं इस फिल्म से बेहतर और ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और नरगिस जैसे सुपरस्टार्स की ये फिल्म दिल को छूती है. यही कारण था कि इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
लगान - ये फिल्म अंग्रेजों के शासनकाल में किसानों की हालत को बयां करती हैं. जब ज़बरन अंग्रेज़ों द्वारा किसानों पर कृषि कर लगाया जाता था. आमिर खान ने इस फिल्म में किसान की भूमिका निभाई थी. फिल्म लोगों को इतनी भाई कि इसे ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -