एक्सप्लोरर
Holi 2024: कृति-पुलकित से लेकर रकुल प्रीत-जैकी तक, शादी के बाद इन कपल्स ने मनाई पहली होली, रंगों में सराबोर दिखे न्यूली वेड्स
Couples First Holi Together: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. आम लोग हों या बीटाउन के सितारे, सभी ने खूब गुलाल उड़ाया और रंग-बिरंगे रंगों में सराबोर नजर आए.

इस साल की होली कई सेलेब्स के लिए काफी खास रही. कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी समेत कई कपल्स ने शादी के बाद पहली बार होली का त्योहार मनाया.
1/7

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इसी साल 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे. कृति की ससुराल में ये पहली होली थी जिसे उन्होंने काफी एंजॉय किया. एक्ट्रेस ने पुलकित संग अपनी होली की तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें कपल एक-दूजे के रंग में रंगा नजर आया.
2/7

रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर, 2023 को लिन लैशराम से शादी की थी. ऐसे में एक्टर ने शादी के बाद वाइफ लिन संग पहली होली खेली. कपल ने अपनी होली फोटो भी शेयर की जिसमें वे होली के रंग में रंगे नजर आए.
3/7

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को सात फेरे लिए हैं. कपल की ये शादी के बाद पहली होली थी जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया.
4/7

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी. इस बार एक्ट्रेस ने पति संग अपनी पहली होली मनाई है.
5/7

सुरभि ने होली की फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें वे पति संग रंग-गुलाल उड़ाती दिख रही हैं.
6/7

सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन आशीश सजनानी संग पिछले साल जून में फेरे लिए थे. अब प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस ने पति के साथ पहली बार होली मनाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे रंगों में डूबी दिखाई दे रही हैं.
7/7

मुक्ति मोहन ने भी पति कुणाल ठाकुर के साथ पहली होली खेली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है. एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर में कुणाल से शादी की थी.
Published at : 26 Mar 2024 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
