Holi 2025: शाहरुख खान से सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन मुस्लिम स्टार को खूब पसंद है होली का हुडदंग, धूमधाम से मनाते हैं त्योहार

बॉलीवुड के किंग खान उन सितारों में शामिल हैं जो अलग धर्म से होने के बाद भी हिंदू त्योहारों का बढ़-चढ़कर जश्न मनाते हैं और एक मिसाल कायम करते हैं. वैसे बॉलीवुड के बादशाह की बेगम यानी गौरी हिंदू धर्म से हैं इसलिए होली हो या दिवाली हर त्योहार की खूब रौनक किंग खान के घर पर देखने को मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किंग खान रंगों के त्योहार होली को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. उनके घर मन्नत पर होली का खूब हुडदंग देखने को मिलता है.

बॉलीवुड के भाईजान भी मजहब की दीवार नहीं मानते और हर हिंदू त्योहार का बढ़चढ़कर जश्न मनाते हैं फिर चाहे गणेश चतुर्थी हो, दिवाली हो या होली.
सलमान होली का त्योहार भी शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ने कहा था, “ मैं हर साल होली के त्योहार का इंतजार करता हूं और पूरे दिल से इसे सेलिब्रेट करता हूं. इस दिन हमारा पूरा परिवार इकट्ठा होता है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को भी होली का त्योहार काफी पसंद है और वे इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वैसे आपको बता दें कि आमिर खान का जन्म भी होली के दिन ही हुआ था.
आमिर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका जन्म होली के दिन हुआ था और दाई मां ने उनके चेहरे पर गुलाल लगाया था.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी होली का त्योहार खूब धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और हर साल अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन भी करते हैं जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगता है.
बता दें कि शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी ने होली पार्टी की शुरुआत की थी और तब से जावेद अख्तर और शबाना आजमी इस सिलसिले को जारी रखे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -