In Photos: कॉपी करने के मामले में Hollywood भी नहीं है पीछे, इन 7 हिन्दी फिल्मों का बना चुका है रिमेक, देखें पूरी लिस्ट
साल 1964 में फिल्म संगम रिलीज हुई थी. इस फिल्म का रिमेक साल 2001 में हॉलीवुड फिल्म पर्ल हार्बर के नाम से बना. हॉलीवुड फिल्म पर्ल हार्बर में बेन अफ्लेक, जोश हर्टनेट, कैट बेकिनसेल लीड रोल में थे. वहीं, संगम में राजेंद्र कुमार, राज कपूर और वैजयंती माला थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2004 में हॉलीवुड फिल्म'विन ए डेट विद डेट हमिल्टन' रिलीज हुआ था. फिल्म में जोश डुहमेल, कैट बोसवॉर्थ, टॉप ग्रेस थे. यह फिल्म भी बॉलीवुड फिल्म रंगीला से कॉपी किया गया था.
image 6
साल 2005 में सलमान खान, सुष्मिता सेन और कैटरीना कैफ स्टारर 'मैं प्यार क्यों किया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म के 6 साल बाद 'जस्ट गो विथ इट' नाम से हॉलीवुड रीमेक बना था. लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी.
साल 2007 में शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'जब वी मेट' रिलीज हुई थी. इसके तीन साल बाद 'लीप ईयर' नामक हॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई थी.
आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विक्की डोनर को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के एक साल बाद हॉलीवुड फिल्म 'डिलीवरी मैन' बनी थी.
साल 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ए वेडनसडे' को आज भी खूब पसंद किया जाता है. नसरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल स्टारर इस फिल्म का हॉलीवुड रीमेक 2013 में आया. इस फिल्म का नाम 'ए कॉमन मेन' था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -