Honey Singh Girlfriend: गर्लफ्रेंड टीना थड़ानी को इस नाम से पुकारते हैं हनी सिंह, बर्थडे पोस्ट में किया खुलासा
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीना के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, जन्मदिन मुबारक हो जाना @tinathadani.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हनी ने हाल ही में टीना के साथ गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में काम किया है. जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा.
वहीं कुछ दिन पहले दोनों ने एक इवेंट में हाथ में हाथ थामे हुए एंट्री ली थी. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी थी.
हालांकि हनी कभी भी अपने प्यार को दुनिया के सामने जाहिर करने से नहीं कतराते. उन्होंने जल्दी ये घोषणा कर दी थी कि, वो टीना को डेट कर रहे हैं.
ये घोषणा हनी ने दिल्ली के इवेंट में की थी. उन्होंने इवेंट में टीना को लेकर कहा कि, मेरी गर्लफ्रेंड यहां बैठी हैं टीना, इसने मुझे ये नाम दिया है..इन्होंने बोला कि तुम हनी 3.0 हो.’’
सिंगर फैंस उनकी इस घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं और हनी को नए शुरुआत के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -