बाथटब में दिए पोज, डीपनेक पहन गिराईं बिजलियां... देखें चित्रांगदा सिंह की सनसनी मचा देने वाली तस्वीरें

ब्लैक कलर के इस डीपनेक हाई स्लिट ड्रेस में चित्रांगदा सिंह कमाल दिख रही हैं. स्मोकी आइज और नो जूलरी लुक उनपर खूब सूट कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस मल्टीकलर शाइनी बैकलेस और डीपनेक आउटफिट में चित्रांगदा सिंह बला की हसीन दिख रही हैं. डार्क लिप्स्टिक उन्हें और भी खूबसूरत लुक दे रहा है.

गोल्डन कलर की इस हाई स्लिट ड्रेस में चित्रांगदा सिंह काफी स्टनिंग दिख रही हैं. इसे उन्होंने मैचिंग केप के साथ पेयर किया है.
रेड कलर की ग्लैमरस ड्रेस पहने एक्ट्रेस काफी जच रही हैं. इस तस्वीर में वे बाथटब में लेटकर पोज देती नजर आ रही हैं.
रेड कलर के इस कॉर्ड सेट में चित्रांगदा सिंह काफी क्लासी दिख रही हैं. मैचिंग ब्रालेट, ब्लेजर और पैंट्स के साथ उन्होंने ब्लैक शूज पेयर किए हैं.
वेस्टर्न के साथ-साथ एक्ट्रेस साड़ी में भी बवाल लगती हैं. व्हाइट कलर की इस साड़ी में वे काफी प्यारी और सिंपल लग रही हैं.
पर्पल तलर की इस जॉर्जट साड़ी के साथ पफी स्लीव्स वाला ब्लाउज चित्रांगदा पर काफी सूट कर रहा है. एक्ट्रेस ने इस लुक को गोल्डन बेल्ट और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -