सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी जीते हैं लैविश लाइफ, जानिए-आखिर कैसे चलता है गोविंदा का खर्चा?
फिल्मी सितारों को पता होता है कि जब तक वह फिल्मी पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं तो उनके घर लक्ष्मी से भरा है, लेकिन जब वह काम नहीं करते हैं तो घर का खर्चा कैसे चलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल जब इन सितारों का करियर पीक पर होता है तो वह अपनी कमाई का आधा हिस्सा प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा 160 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
मुंबई जैसे शहर में गोविंदा के तीन घर हैं और कहा तो यह भी जाता है कि अमेरिका में भी उन्होंने प्रॉपर्टी बना रखी है. इसके अलावा रायगढ़ में उनका फार्महाउस भी है.
गोविंदा का एक घर मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है, वहीं दूसरा मड आईलैंड में है. उनका तीसरा घर भी जुहू में ही है.
गोविंदा के पास होटल और अन्य बिजनेस भी है, जिससे उनके पास करोड़ों रुपये आते हैं. किसी फिल्म के लिए वह तकरीबन पांच करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
खबरों के अनुसार गोविंदा की एक महीने की कमाई एक करोड़ और साल भर की कमाई 12 करोड़ रुपये है. गोविंदा ब्रांड इन्डोर्समेंट और रियलिटी शोज के जरिए भी कमाई करते हैं.
इस तरीके से गोविंदा ने करोड़ों का निवेश करके अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -