Birthday Special: पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गए थे ऋतिक रोशन, आज करोड़ों की संपत्ति और कई महंगी कारों के हैं मालिक,जानें नेटवर्थ
हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. एक्टर के पिता का नाम राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन हैं. ऋतिक के पिता राकेश रोशन खुद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक की स्कूली पढाई बॉम्बे के स्कॉटिश स्कूल से हुई है. आगे की पढ़ाई उन्होंने सिडेनहम कॉलेज से की और कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद ऋतिक मास्टर्स की डिग्री के लिए यूएस चले गए थे.
एक्टिंग करियर की बात करें ऋतिक ने 6 साल की उम्र में फिल्म आशा के जरिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, बतौर लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके पिता ने डायरेक्ट किया था.
पहली ही फिल्म से ऋतिक सुपरस्टार बन गए थे. आज एक्टर एक फिल्म के लिए 35 से 70 करोड़ की फीस लेते हैं. अभी तक के करियर में एक्टर ने कोई मिल गया, कृष, धूम 2, जोधा अकबर. अग्निपथ, कृष 3, मिशन कश्मीर, जिंदगी मिलेगी ना दोबारा, सुपर 3 और वॉर जैसी फिल्मों में काम किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की नेटवर्थ तकरीबन 25 मिलियन डॉलर यानी 170 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर कई महंगी गाड़ियों के भी मालिक हैं.
वहीं फिल्मों के अलावा एक्टर एड फिल्मों से भी मोटी कमाई करते हैं. एक एड के लिए वो आठ से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -