Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाले इस एक्टर पर पड़ गई थी अंडरवर्ल्ड की नजर, हिस्सा नहीं दिया तो पिता पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
बात कर रहे हैं 70-80 के दशक के फेमस एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन यानि ऋतिक रोशन के पिता की. जिन्होंने अपने बेटे की फिल्म ‘फिल्म कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करवाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये फिल्म ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. ऋतिक और अमीषा पटेल को इस फिल्म ने करियर की शानदार शुरुआत दी थी.
इस फिल्म की कामयाबी का जश्न अभी ऋतिक रोशन मना भी नहीं पाए थे कि एक हादसे ने उन्हें ऐसा झकझोरा था कि वो एक्टिंग करियर पर फुल स्टॉप लगाने की सोचने लगे थे. दरअसल फिल्म के निर्देशक और ऋतिक के पिता राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी मिली थी. उनसे फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा मांगा गया था.
राकेश रोशन ने ऐसा करने से इनकार किया तो उनपर खुलेआम फायरिंग कर दी गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने इस बारे में खुलकर बात की थी.
राकेश रोशन ने ऐसा करने से इनकार किया तो उनपर खुलेआम फायरिंग कर दी गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने इस बारे में खुलकर बात की थी.
ऋतिक बताते हैं कि इस हादसे के बाद मैंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. मैं पापा पर हुए हमले के लिए कहीं ना कहीं खुद को भी जिम्मेदार मान रहा था.
ऋतिक बताते हैं कि उस वक्त मैं फिल्म मिशन कश्मीर की शूटिंग कर रहा था. इस दौरान मैंने खुद को शीशे में देखा तो मेरे मन में गुस्सा और दुख दोनों उमड़ रहे थे और मैंने एक्टिंग से दूरी बनाने का मन बना लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -