एक्सप्लोरर
कभी फिल्म हिट कराने के लिए इस एक्टर ने मुंडवा लिया था सिर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आजतक नहीं रखे बाल
Guess Who: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन ने सालों पहले अपनी एक फिल्म को हिट कराने के लिए एक बहुत ही अजीब मनन्त मांगी थी. जिसके जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
![Guess Who: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन ने सालों पहले अपनी एक फिल्म को हिट कराने के लिए एक बहुत ही अजीब मनन्त मांगी थी. जिसके जानकर आप भी चौंक जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/92ff37d0220ea877f5077a5290b332bc1717928013156276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राकेश रोशन ना सिर्फ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि डायरेक्शन की दुनिया में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है. हालांकि ये सफलता पाने के लिए एक्टर को अपनी एक बेशकीमती चीज का त्याग करना पड़ा था. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दरअसल जब राकेश रोशन डायरेक्शन में उतरे थे. तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म को हिट कराने के लिए एक्टर ने मंदिर जाकर एक ऐसी मन्नत मांगी जिसके पूरी होने के बाद एक्टर का पूरा लुक ही बदल गया.
1/6
![दरअसल ये किस्सा साल 1987 का है. जब राकेश रोशन एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन की दुनिया में उतरी थे. एक्टर ने जीतोड़ मेहनत करके फिल्म ‘खुदगर्ज’ को निर्देशित किया था. वहीं जब फिल्म रिलीज होने वाली थी. तो उससे पहले एक्टर तिरुपति मंदिर पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/014e0872733f91610e71f5d324833bfcae325.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये किस्सा साल 1987 का है. जब राकेश रोशन एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन की दुनिया में उतरी थे. एक्टर ने जीतोड़ मेहनत करके फिल्म ‘खुदगर्ज’ को निर्देशित किया था. वहीं जब फिल्म रिलीज होने वाली थी. तो उससे पहले एक्टर तिरुपति मंदिर पहुंचे.
2/6
![इस मंदिर में एक्टर ने एक बहुत ही अजीबोगरीब मन्नत मांगी. दरअसल एक्टर ने ये मांगा था कि अगर ‘खुदगर्ज’ हिट हो जाती है तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. फिर क्या था राकेश की ये मन्नत पूरी हुई और फिल्म सुपरडुपर हिट रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/594e69aad0ee194b9483a967da62a212c6d43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मंदिर में एक्टर ने एक बहुत ही अजीबोगरीब मन्नत मांगी. दरअसल एक्टर ने ये मांगा था कि अगर ‘खुदगर्ज’ हिट हो जाती है तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. फिर क्या था राकेश की ये मन्नत पूरी हुई और फिल्म सुपरडुपर हिट रही.
3/6
![इसके बाद राकेश रोशन ने अपना सिर मुंडवा लिया. इसके बाद डायरेक्शन की दुनिया में राकेश के करियर ने ऐसा यू टर्न लिया कि उन्होंने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी. इस लिस्ट में ‘खून भरी मांग’, ‘काला बाजार’ और 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/bb804ea2970a52edbfb86d63a70a79ade59f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद राकेश रोशन ने अपना सिर मुंडवा लिया. इसके बाद डायरेक्शन की दुनिया में राकेश के करियर ने ऐसा यू टर्न लिया कि उन्होंने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी. इस लिस्ट में ‘खून भरी मांग’, ‘काला बाजार’ और 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ शामिल है.
4/6
![वहीं जब लगातार राकेश की बनाई फिल्में हिट होने लगी तो उन्होंने दोबारा कभी अपने सिर पर बाल नहीं आने दी. आजतक एक्टर गंजे हैं और उन्होंने इसी लुक के साथ कई फिल्मों में काम भी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/63f2a3930252e6cb1bea4b3ea4e299a89f4bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जब लगातार राकेश की बनाई फिल्में हिट होने लगी तो उन्होंने दोबारा कभी अपने सिर पर बाल नहीं आने दी. आजतक एक्टर गंजे हैं और उन्होंने इसी लुक के साथ कई फिल्मों में काम भी किया है.
5/6
![बता दें ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी राकेश रोशन ने ही बनाई थी. करीब 24 साल पहले आई ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/43e863fa56ff0b1ccc799f5b5117049896393.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी राकेश रोशन ने ही बनाई थी. करीब 24 साल पहले आई ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे.
6/6
![बात करें ऋतिक रोशन की तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/0b9e4d0aafc8da702ee8e2df059288a060fa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें ऋतिक रोशन की तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में थे.
Published at : 09 Jun 2024 04:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)