एक्सप्लोरर
Guess Who: ऋतिक रोशन की फिल्म का वो विलेन...जिसके सिर चढ़ गया था घमंड, फिर पलभर में यूं तबाह हुआ करियर, पहचाना ?
Guess Who: अभी तक आपने बॉलीवुड में स्टार्स की सफलता की कई कहानियां सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको उस सितारे से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने स्टारडम तो हासिल कर लिया, लेकिन उसको संभाल नहीं पाया.

इस तस्वीर में नजर आ रहा ये वो स्टार है. जिन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू करके बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना ली थी. लेकिन धीरे-धीरे स्टारडम का नशा एक्टर के सिर चढ़ने लगा और फिर पलभर में उनका बना बनाया करियर बर्बाद हो गया. क्या आपने इन्हें पहचाना ?
1/7

अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए हैं. तो हम बता दें कि ये रोहित रॉय है. जिनको आपने कई सुपरहिट सीरियल्स और फिल्मों में देखा होगा. रोहित ने टीवी शो ‘स्वाभिमान’ से एक्टिंग में कदम रखा था औऱ पहले ही सीरियल में उन्हें दर्शकों को अपार प्रेम हासिल हो गया.
2/7

इस सीरियल ने रोहित रॉय को रातोंरात स्टार बना दिया था. पहले ही शो से मिला फेम रोहित के सिर चढ़ गया और वो घमंडी बन गए. जिसकी वजह से जल्द ही उनका बुरा दौर भी शुरू हो गया. इसका खुलासा खुद रोहित ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
3/7

एक्टर ने बताया था कि, ‘स्वाभिमान’ की सफलता उनके सिर चढ़ गई थी. उसकी वजह से मैं बहुत घमडी भी हो गया. क्योंकि मुझे सक्सेस की लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी.
4/7

एक्टर ने आगे कहा कि, “अगर मैं मेहनत करके उस सफलता तक पहुंचा होता, तो मैं उसकी रिस्पेक्ट जरूर करता है, लेकिन ऐसा कुछ मैंने किया नहीं था.’
5/7

रोहित रॉय ने कहा, “वो शो बहुत ही ज्यादा हिट हुआ था. इसलिए उस वक्त तो मुझे ये लगने लगा था कि मैं जिस चीज को भी छूऊंगा वो सोना बन जाएगी. हालांकि मैं उस सक्सेस को अच्छे से संभाल सकता था, लेकिन मैं वो नहीं कर पाया.”
6/7

अपने घमंड की वजह से एक्टर को फिर काफी सालों तक संघर्ष करना. इस बीच उन्होंने काम तो किया लेकिन किसी से भी उनको ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई.
7/7

फिर कई सालों बाद जब रोहित को फिल्म फिल्म ‘काबिल’ में काम करने का मौका मिला. तो विलेन बनकर एक बार फिर पर्दे पर छा गए. एक्टर की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ टक्कर ली थी.
Published at : 06 Mar 2024 04:37 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement