जब Hrithik Roshan ने 5 दिनों के लिए खुद को होटल के कमरे में कर लिया था बंद, लोग बोलने लगे थे पागल हो गया है
हाल ही में राकेश रोशन की बनाई फिल्म कोई मिल गया को इंडस्ट्री में पूरे 20 साल बीत चुके हैं. इस खास मौके पर ऋतिक रोशन ने बताया कि उन्होंंने फिल्म में रोहित बनने के लिए कितनी मेहनत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब ये फिल्म का आइडिया राकेश रोशन ने अपने करीबियों को बताया था तब सभी ने कहा था कि वे इस फिल्म से डूब जाएंगे. वहीं ऋतिक के करियर को लेकर भी उन्हें काफी सुनाया गया था कि एक मेंटली चैलेंज्ड लड़का बनाकर दर्शकों के आगे ऋतिक को परोसना उनकी सबसे बड़ी भूल होगी.
ऐसे में राकेश रोशन के कदम डगमगाए तो थे, लेकिन उन्होंने फिल्म शुरू की और जब उन्होंने अपने बेटे को रोहित के किरदार में ढलते देखा तो वे खुद हैरान रह गए थे.
फिल्म में रोहित बनने के लिए ऋतिक ने बहुत मेहनत की है. एक चैलेंज्ड बच्चा दिखने के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया, लुक के साथ छेड़ छाड़ की, हेयर कटिंग ऐसी ली ताकि उनका चेहरा गोल दिखे.
वहीं उन्होंने अपने मनोविज्ञान पर भी इस कैरेक्टर के लिए काम किया. रोहित के किरदार में ढलने के लिए ऋतिक ने खुद को एक कमरे में अकेले बंद कर लिया था.
पूरे 5 दिन तक ऋतिक उस कमरे में बंद रहे थे, ऐसे में सब ने उन्हें कहना शुरू कर दिया था कि ये पागल हो गया है.
ऋतिक के कमरे से हंसने की आवाजें आती थीं. फिल्म कंपेनियन के मुताबिक- ऋतिक ने बताया- 'लोगों ने मेरे काम करने के तरीके का काफी मजाक उड़ाया था, मुझे इंबैरेस किया था, आज मैं बेहद खुश हूं कि अब एक्टर्स रियलिस्टिक हैं और वैसे ही प्रोसीड करते हैं. मैंने खुद को होटल के एक कमरे में 5 दिनों के लिए बंद कर लिया था. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने ये काम किया था.'
ऋतिक ने बताया- मैं इस प्रॉसेस को एंजॉय कर रहा था, ऐसे में ज्यादा समय मैं रोहित बनकर रहता था. रेखाजी और प्रीति ने मुझे कभी जज नहीं किया. तो वहीं कुछ लोग थे जो मुझे ऐसे करते देख कहते थे- पागल हो गया है. क्या जरूरत है. बस जाओ और अपनी लाइन्स कह दो. ये सब करने की क्या जरूरत है. लेकिन मैं उतना अच्छा एक्टपर नहीं हूं मुझे उस प्रॉसेस की जरूरत थी.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -