Hrithik Roshan ने पढ़ाई के लिए विदेश जाने से क्यों किया था इंकार? पिता राकेश रोशन ने खोला राज
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बाताया, ''उनके (ऋतिक) पास आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने अबॉर्ड जाने से साफ इंकार कर दिया.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराकेश रोशनन ने आगे कहा, “जब मैंने उनसे पूछा कि वह क्या करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं. फिर मैंने उससे किसी को असिस्टेंट के तौर पर जुड़ने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह सिर्फ मेरे साथ जुड़ना चाहता है.'
बता दें कि ऋतिक रोशन ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है और फिर उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई की.
अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद, ऋतिक अपने करियर को लेकर क्लियर थे कि वह फिल्मों में शामिल होना चाहते हैं और एक्टर बनना चाहते हैं.
उन्होंने करण अर्जुन जैसी फिल्मों में अपने पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन को असिस्ट किया था.
राकेश रोशन ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा से बातचीत में बताया था कि उन्होंने सेट पर ऋतिक को कोई खास ट्रीटमेंट नहीं दिया था. निर्देशक ने खुलासा किया कि ऋतिक आउटडोर शूटिंग के दौरान क्रू यूनिट के साथ रहे और यहां तक कि फिल्म के निर्माण के दौरान बीमार भी पड़ गए थे.
राकेश ने बताया था, “मैं अपनी कार में फिल्म के सेट पर जाता था और वह बस से जाता था. मैं उसे अपने साथ नहीं ले गया. मैं चाहता था कि वह उस लाइफ को देखे. जब हम आउटडोर शूटिंग के लिए भी जाते थे, तो वह यूनिट के लोगों के साथ रुकते थे, न कि उस होटल में, जिसमें अभिनेताओं को ठहराया जाता था.''
राकेश ने कहा था, “चार आदमी कमरे में है तो वो भी वही रह रहा है. उनको खाना खा रहा है. कभी पेट ख़राब हो रहा है, कभी कुछ हो रहा है.चार-पांच साल तक मैंने उनके साथ ऐसा किया. इससे यह जानने में मदद मिलती है कि कैमरे के पीछे क्या होता है।.इसलिए, जब आप ऋतिक को एक अभिनेता के रूप में शूटिंग करते देखेंगे, तो वह सेट पर कभी देर नहीं करेंगे.''
ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -