Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब 'कोयला' के फ्लॉप होने के बाद राकेश रोशन हो गए थे कंगाल, पिता को रोते देख टूट गए थे बेटे ऋतिक रोशन
ईटीसी बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने उन तीन मौकों के बारे में बात की थी जब उन्होंने अपने पिता को भावुक होते देखा था. एक्टर ने कहा था कि उनके पिता और निर्देशक की आंखों में लाइफ में तीन बार आंसू आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर ने कहा था जब उनकी पहली फिल्म, कहो ना...प्यार है 2000 में रिलीज़ हुई थी, तब उन्होंने अपने पिता को एक कॉल पर रोते हुए देखा था.
इसके बाद ऋतिक रोशन के पिता राकेशन रोशन तब इमोशनल हुए थे जब 2013 में फाइटर एक्टर की ब्रेन सर्जरी हुई थी.
हालांकि, राकेश पहली बार तब भावुक हुए थे जब घर पर आर्थिक संकट आया था. उस वक्त को याद करते हुए ऋतिक ने कहा था, 'एक और वक्त था जब कोयला की रिलीज के बाद, घर में कुछ दिक्कत थी.”
काबिल एक्टर ने आगे कहा था, “उन्होंने अपना सारा पैसा खो दिया था, जो भी उन्होंने कमाया था. उन्होंने जो भी इनवेस्ट किया था वो भी गायब हो गया और किसी को पैसे दिए थे वो भाग गया था. ”
ऋतिक ने आगे बताया था कि उनके पिता यह जानकर रो पड़े कि उनकी मेहनत की कमाई और जीवन भर की बचत खत्म हो गई थी.
बता दें कि राकेश रोशन ने कोयला का निर्देशन किया था. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म की को-राइटिंग भी की थी और इसे प्रोड्यूस भी किया था.
फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. शुरुआत में, शाहरुख की भूमिका सनी देओल को ऑफर की गई थी, लेकिन कथित तौर पर वह मूक किरदार नहीं निभाना चाहते थे और उन्हें कहानी भी बहुत पसंद नहीं थी. इसलिए उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.
कोयला एक औसत कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. 12 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपने पिता के सहायक निर्देशक का काम किया था. उस समय तक ऋतिक ने फिल्मों में बतौर हीरो एंट्री नहीं की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -