Pashmina Roshan: जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना, सामने आया फर्स्ट लुक
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन डेब्यू करने जा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्हें फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने 'इश्क विश्क' के सीक्वल के लिए साइन किया है.
शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' रिलीज होने के दो दशक बाद इसका सीक्वल बनने जा रहा है. फिल्म का नाम इश्क-विश्क रिबाउंड होगा.
इस फिल्म में अभिनेता जिब्रान खान, रोहित सराफ और नैला ग्रेवाल जैसे स्टार होंगे. सभी कलाकारों ने फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पश्मीना ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ऐसा लगता है कि वर्षों की तपस्या और कड़ी मेहनत आखिरकार फल दे रही है.''
उन्होंने लिखा, ''मैं स्क्रीन पर अपना पहला अनुभव आपके सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित और नर्वस हूं. यह रिश्तों को ऐप्स पर पाने और खोने की कहानी है. प्यार को अपग्रेड करने की जरूरत है. इश्क विश्क रिबाउंड.. आगे चलने का समय आ गया है.''
आपको बता दें कि पश्मीना, राकेश रोशन के छोटे भाई राजेश रोशन की बेटी हैं.
2003 में रिलीज हुई 'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर, अमृता राव, विशाल मल्होत्रा और शेनाज ट्रेजरी लीड रोल में थे. यह रोमांटिक और कॉमेडी मूवी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -